Saturday, September 16, 2023
HomeENTERTAINMENTZaheer khan की पत्नी सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, दिलकश...

Zaheer khan की पत्नी सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, दिलकश अदाओ के आगे ऐश्वर्या राय भी पड़ जायेगी फीकी, देखे वायरल तस्वीरें

Zaheer khan की पत्नी सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, दिलकश अदाओ के आगे ऐश्वर्या राय भी पड़ जायेगी फीकी, देखे वायरल तस्वीरें हाल फिलहाल में तो विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के नाम की चर्चा लोग सबसे ज्यादा करते नजर आते हैं लेकिन विराट कोहली के पहले भी भारत के कई नामी खिलाड़ी बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं के साथ शादी कर चुके हैं। कुछ उन्ही बड़े खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है जहीर खान का जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज नतमस्तक हो जाता था। आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में आ गया है जिनकी दिलकश अदाओं ने सबको दीवाना बना दिया है।

Zaheer khan की पत्नी सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत

यह भी पढ़े : – Funny jokes : रेलवे TT- बाबा कहाँ जाओगे साधु बाबा -जहाँ राम का जन्म हुआ था TT- टिकट दिखाओ, ये मजेदार चुटकुले पड़ हस हस के लोट पोट हो जाओगे

Zaheer khan की पत्नी सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, दिलकश अदाओ के आगे ऐश्वर्या राय भी पड़ जायेगी फीकी, देखे वायरल तस्वीरें आपको बता दें कि साल 2011 में जब इस खिलाड़ी ने सागरिका घाटगे के साथ शादी की थी तब लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई थी। हाल ही में इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ मालदीव के बीच पर पहुंचा हुआ था जिस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई है। जिस किसी ने भी जहीर खान और उनकी खूबसूरत पत्नी सागरिका का खास अंदाज इस बीच पर देखा है तब सभी लोगों को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आने लगी है। आइए आपको बताते हैं कैसे लोग इस मौके पर जहीर खान को खुशकिस्मत कहते नजर आए हैं जिनकी जिंदगी में इतनी हसीन पत्नी है।

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

यह भी पढ़े : – DSLR और I Phone की पुंगी बजाने के लिए मार्केट में धांसू एंट्री करेगा Nokia का ये सॉलिड स्मार्टफोन, देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स

दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी के जरिए हुई थी। सागरिका अंगद के फिल्मी बैकग्राउंड के कारण उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी, वहीं जहीर क्रिकेट के कारण उन्हें जानते थे। जहीर पहली बार ही सागरिका को देखते ही पसंद करने लगे थे। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक डेटिंग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group