Saturday, November 25, 2023
HomeAutomobileयुवाओ की पहली पसंद बनी TVS की 125cc की दमदार बाइक, लोग...

युवाओ की पहली पसंद बनी TVS की 125cc की दमदार बाइक, लोग इसे खरीदने के लिए हो रहे बेताब, जानिए क्या है इसमें खास बात

TVS Raider 125 2023: युवाओ की पहली पसंद बनी TVS की 125cc की दमदार बाइक, लोग इसे खरीदने के लिए हो रहे बेताब, जानिए क्या है इसमें खास बात नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है। 1 लाख के अंदर इसकी कीमतें भी हैं।

यह भी पढ़े- पेट्रोल को सूंघ के दौड़ने वाली गाड़ी, New Bajaj Platina 110, धाकड़ फीचर्स के साथ बनी लोगो की पहली पसंद, ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी से लैस

TVS Raider 125 2023: जानिए लोग क्यू हो रहे है इस बाइक के दीवाने

TVS Raider की यह बाइक लोगो के दिलो पे कर रही है राज जानिए इसकी वजह केवल 19 महीने के भीतर TVS Raider 125 की कुल 3,16,130 बाइक्स बिक चुकी है। महीने के हिसाब से ये बाइक औसतन 19,948 unit बिकती है। हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में की इसमें ऐसी क्या खास बात है जो लोग इसे खरीदने के लिए लोग हो रहे दीवाने

यह भी पढ़े- Apache के लिए आफत बन रही Bajaj की ये तेजतर्रार बाइक, ड्यूल ABS के साथ युवाओ की बनी पहली पसंद, जानिए इसके खतरनाक फीचर्स

TVS Raider 125 2023: का सुपर लुक और डिज़ाइन

TVS Raider 125 के बारे में कई लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल Apache की तरह दिखने में लगती है, इसलिए लोगों का कहना है कि TVS को इसके बजाय Apache 125 का नाम देना चाहिए था। फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल LED DRL के साथ एंगुलर ALL -LED हेडलैंप मिलता है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है।

TVS Raider 125: लगी है शानदार LED यूनिट

TVS Raider 125 की इस बाइक मे LED हैंडलैप्स Raider को अलग ही पहचान देती हैं और देखने पर कहीं से भी यह TVS Raider 125 वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED UNIT बहुत पसंद आ रही है

TVS Raider 125: बिना रुके ले लम्बा सफर का मजा

TVS Raider 125 स्पोर्टी होने के साथ आरामदायक भी है। स्पोर्टी रूप के लिए स्प्लिट सीटें दी हैं और ये काफी ज्यादा आरामदायक भी हैं। जिससे की आप लम्बा सफर तय कर सकते है आपको किसी भी प्रकार के कंफर्ट में कोई भी परेशानी नहीं होगी। TVS Raider 125 के डायमेंशन की तो इसकी हाईट 780 mm है, जिसके चलते 5 फीट लंबाई वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। व्हीलबेस 1,326 mm है और इसमें 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा खासा मिलता है। जो गाड़ी चलाते समय कोई गढ्ढा या ब्रेकर भी आता है तो यह निचे टच नहीं होगी।

यह भी पढ़े- युवाओ के दिलो पे राज करने फिर आ रही 90 के दशक की Yamaha RX100, फिर होगा रोडो पे तांडव

TVS Raider 125: 104 KM प्रति घंटे की TOP स्पीड से दौड़ती है ये गाड़ी

अगर हम बात करे TVS Raider 125 में मिलती है हाई स्पीड ककी स्पीड की तो इसमें इको मोड में लगभग 94 किमी प्रति घंटे और POWER मोड में 104 KM प्रति घंटे की TOP स्पीड तक टू-व्हीलर चला सकते हैं। TVS Raider 125 में मिल रहा है ख़ास फीचर की तो इसमें फ्यूल की बचत के लिए इस एक टेक्नॉलाजी दिया गया है, जो किसी भी रेड LIGHT पर या मोटरसाइकिल को कुछ देर रोक कर खेड़े रहे तो बाइक तुरंत बंद हो जाती है।

TVS Raider 125: जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

TVS Raider 125 हर जोरदार फीचर्स की बात करे तो इसमें कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और APP आधारित काफी सारे Feturs देखने को मिलेंगे। इस FIUL TANK के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे Rider अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। TVS Raider 125 की शुरूआती कीमत 99,990 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group