NEW Yamaha RX100: युवाओ के दिलो पे राज करने फिर आ रही 90 के दशक की Yamaha RX100, फिर होगा रोडो पे तांडव एक समय पहले बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज Yamaha के RX 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता. तो अब रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी Yamaha अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस MODEL को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है.

NEW YAMHA RX100: जल्द ही हो सकती है लॉन्च
रिपोर्ट की मानें तो इस रेट्रो डिजाइन वाली बाइक को कंपनी पूरी तरह नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है. Yamaha RX100 भारत में काफी पॉपुलर बाइक रही है. अपनी SPEED, PICUP और रेट्रो डिजाइन की बदौलत बाइन ने कम समय में ही युवाओं की दिलों में जगह बना ली थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में इसे कई कलाकारों के साथ देखा गया था. हालांकि, बाद में 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का उत्पादन बंद करना पड़ा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह आज भी हमें सड़कों पर देखने को मिल जाता है.

NEW YAMHA RX100: क्या हो सकते है इसमें नए फीचर्स
NEW YAMHA RX100 एक बड़े और अधिक शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जबकि विश्वसनीय कम्यूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बाइक को एक छोटे इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है. बाइक में LED डे-टाइम रनिंग LIGHTS DRL, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं.

NEW YAMHA RX100: के कीमत की बात करे तो
YAMHA ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया RX100 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है. देश में सबसे उचित कीमत वाली YAMHA मोटरसाइकिलों में इस बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़े- इस SUV का मार्केट में है अलग ही भौकाल, इतनी डिमांड की लोगो की लाइने लग गयी

NEW YAMHA RX100: का दमदार इंजन
YAMHA RX100 धाकड़ बाइक में दमदार इंजन को शामिल किया जा सकता है। यामाहा RX100 बाइक में 250 सीसी इंजन शामिल किया जा सकता है। जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 CC Range के साथ मुकाबला हो सकता है। YAMHA RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था।