Sunday, June 4, 2023
HomeMadhya Pradeshyuva annadoot yojana : 8वीं पास व हैवी वाहन का लाईसेंस रखने...

yuva annadoot yojana : 8वीं पास व हैवी वाहन का लाईसेंस रखने वालों बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 25 लाख व परमानेंट काम!

yuva annadoot yojana : 8वीं पास व हैवी वाहन का लाईसेंस रखने वालों बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 25 लाख व परमानेंट काम!

yuva annadoot yojana : रीवा। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं संचालित करती है। जिसमें से एक युवा अन्नदूत योजना है। इस योजना के तहत 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोग जो कक्षा आठवीं पास है आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

yuva annadoot yojana : मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना जिले के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर दे रही है। इस योजना के तहत 18 से 45 आयु वर्ग के कम से कम आठवीं कक्षा पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसके पास हैवी मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।

आवेदक को किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। शासकीय सेवक और पेंशन भोगी इस योजना के पात्र नहीं होंगे लेकिन आयु वर्ग में पात्र होने पर सेवानिवृत्त सैनिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

yuva annadoot yojana : कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के लिए जिले में 30 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके लिए इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन करें। योजना अंतर्गत युवाओं का काम उचित मूल्य की राशन दुकानों तक राशन पहुंचाने का है। योजना के तहत वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। आवेदक को संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदक को वाहन खरीदने के लिए ऋण सात वर्ष के लिए दिया जाएगा जिसमें उसे तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा।

yuva annadoot yojana : हितग्राही को 7.5 मे.टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा। जिले में खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी अनुसार 45 रुपए से 65 रुपए प्रति ड्डक्वटल परिवहन एवं हैण्डलिंग व्यय दिया जाएगा। अन्य योजना के खाद्यान्न शक्कर एवं नमक के परिवहन पर विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान भी मिलेगा। सेक्टरवार परिवहन एवं हैण्डलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी। विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से हितग्राही द्वारा वाहन का चयन किया जा सकेगा।

yuva annadoot yojana : राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से 7 वर्ष के लिए अनुबंध किया जायेगा एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस योजना से एक ओर जहाँ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न परिवहन के लिए परिवहनकर्ताओं पर निर्भरता घटेगी।

Also Read- Ladli Bahena Yojna : लाडली बहना योजना को लेकर कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने जारी किया यह बड़ा निर्देशा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group