Desi jugaad ये ट्रेक्टर से जीप बनाने के देसी जुगाड़ को देख आनद महिंद्रा भी हो गए दंग, देखे वायरल देसी जुगाड़ वीडियो पूरे विश्व में भारत अपने हुनर की वजह से जाना जाता है। हुनहर ने किसी भी फील्ड का हो भारतीय अपनी जुगाड़ु दिमाग से कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इन दिनों एक शख्स अपने जुगाड़ु अविष्कार की वजह से चर्चाओं में बना हुआ है।
Desi jugaad ये ट्रेक्टर से जीप बनाने के देसी जुगाड़ को देख आनद महिंद्रा भी हो गए दंग, देखे वायरल देसी जुगाड़ वीडियो

दरअसल मेघालय के एक शख्स ने देशी जुगाड़ के मदद से महिंद्रा ट्रेक्टर को एक सुंदर सी जीप बना दिया है। ट्रेक्टर को जीप में तब्दील करने से जीप के लुक को लोग तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। बाता दें कि जीप को देख ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इसके लुक के कायल हो गए। इतना ही नहीं जीप की फोटो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा ‘यह जीप उन्हें Disney की एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर जैसा दिख रहा है।
Desi jugaad ये ट्रेक्टर से जीप बनाने के देसी जुगाड़ को देख आनद महिंद्रा भी हो गए दंग, देखे वायरल देसी जुगाड़ वीडियो
इस जीप के संबंध में सबसे पहले महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के ट्विटर हैंडल से जीप की तस्वीर के साथ ट्वीट की गई थी। इस ट्वीट में बताया गया है कि जोवाई, मेघालय की मैया रिंबाई ने साबित कर दिया कि वाहन काफी अच्छा है! हमें 275 एनबीपी के इस संशोधित व्यक्तित्व काफी पसंद आया! जिसके बाद आनन्द महिंद्रा ने रिट्वीट किया। बता दें, कि इस जीप रूपी टैक्टर को देख आनंद महिंद्रा सहित ट्वीटर यूज़र्स भी काफी उत्साहित देखें। लोगों को ट्रेक्टर का यह मोडिफिकेशन बेहद पसंद आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर काफी वायरल हो चुकी है।
देखे वायरल देसी जुगाड़ वीडियो
यह भी पढ़े : – Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त
इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर से जीप बने देशी जुगाड़ को जैसे ही आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसके बाद से लगातार उनके फैंस इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं। कोई लिख रहा है कि, “सर काफी अच्छा दिख रहा है।” तो किसी के द्वारा अलग है, लेकिन शक्तिशाली है कमेंट किया जा रहा है। वैसे देखने मे देशी जुगाड़ का यह तरीका सच में काफ़ी कूल और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है और कहीं न कहीं यही वजह है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर रहें हैं।