Santa-Banta jokes : संता पेट्रोल पंप पर- अरे भाई जरा एक रुपए का पेट्रोल डाल दो सेल्समेन- अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर….पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Santa-Banta jokes : संता पेट्रोल पंप पर- अरे भाई जरा एक रुपए का पेट्रोल डाल दो सेल्समेन- अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर….पड़े मजेदार चुटकुले
संता(पेट्रोल पंप पर)-अरे भाई जरा एक रुपए का पेट्रोल डाल दो।
सेल्समेन-अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं??
संता-अरे यार, कही नही जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं।

बंता-पत्नी को इंग्लिश सीखा रहा था।
दोपहर में पत्नी बोली dinner लो जी”…
बंता-जाहिल औरत ये dinner नही lunch हैं??
Wife-तू और तेरा सारा खानदान कर्मफुटे…ये रात का बचा हुआ खाना हैं…दिमाग मत खराब कर….रोटी चर ले।

Santa की मजाकिया बीवी..
संता-मेरी बीवी इतना मजाक करती है की क्या बताऊँ।
बंता-कैसे???
संता-कल मैंने उसकी आँखों में हाथ रखकर पूछा।
मैं कौन? वो बोली दूध वाला”
यह भी पढ़े : – Bhabhi Devar जवानी का दर्द ना तकिया समझती है ना रजाई समझती है देवर का दर्द सिर्फ….भौजाई, पड़े मजेदार चुटकुले

पत्नी ने संता के सिर पर जोर से बेलन मारा।
संता-मारा क्यों??
पत्नी-तुम्हारी जेब में एक कागज मिला हैं जिसपर शबनम लिखा हैं??
संता–अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस का दाव लगाया था उसका नाम शबनम हैं??
पत्नी-सॉरी
अगले दिन पत्नी ने संता को फिर से बेलन से मारा।
संता-अब क्यों मारा???
पत्नी-तुम्हारी घोड़ी का फ़ोन आया था।