Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileTop Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा...

Top Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार फीचर्स देख लड़किया बोली OMG, कीमत सिर्फ इतनी

Top Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार फीचर्स देख लड़किया बोली OMG, कीमत सिर्फ इतनी दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली का खिताब हासिल नहीं कर पाई अगर आपने कभी यह सोचा होगा कि देश में सबसे ज्यादा कार कौन सी बिकती है तो शायद आपके मन में मारुति सुजुकी ऑल्टो या फिर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम आया होगा. काफी हद तक यह दोनों नाम ठीक भी हैं क्योंकि अलग-अलग महीनों में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, यह दोनों ही कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी हैं. लेकिन, बीता दिसंबर का महीना कुछ अलग रहा. दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई. इतना ही नहीं, बीते दिसंबर में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही जबकि ऑल्टो तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह तक नहीं बना पाई

Top Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार फीचर्स देख लड़किया बोली OMG, कीमत सिर्फ इतनी

दिसंबर 2022 में कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी?

दिसंबर 2022 महीने में ना ही ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और ना ही वैगनआर रही. तो आखिर कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी? जो कार सबसे ज्यादा बिकी है, वह भी मारुति सुजुकी की ही है. दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसकी कुल 16,932 यूनिट्स बिकी हैं

यह भी पढ़े : – Innova की गर्मी में ठंडी करने आयी मारुती की ये सॉलिड SUV स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन देख Innova हुई हवा टाइट

Top Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार फीचर्स देख लड़किया बोली OMG, कीमत सिर्फ इतनी

baleno wallpaper iphone 2 1 1

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : योगेश नागर ने मात्र 20 वर्ष की आयु में रिमोट कंट्रोल से चलने वाले ट्रैक्टर का किया अविष्कार, इंजीनियर वायरल वीडियो देख रह जायेगे दंग

Maruti Suzuki Baleno details

मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है

न मिलता है. हालांकि, सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही आता है. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे- हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group