Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है...

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री जैसा की आप जानते है की भारत में बाइक का काफी चलन है और लोग बेहद बाइक खरीदते है ऐसे में हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया की स्कूटर्स ने भी मार्केट में अपना हल्ला बोल दिया और दना दन बिक रहे है ये टॉप टेन सॉलिड स्कूटर

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री स्कूटर्स के साथ सबसे अच्छी बात होती है कि इनमें गियर बदलने की झंझट नहीं होती, क्योंकि यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.जिस वजह से इन्हे लोग ज्यादा से ज्यादा लेना पसंद करते है ऐसे में महिलाओ को भी इस गैर चेंज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और रोड में या कच्चे रस्ते में ट्रैफिक में भी आसानी से स्कूटर चला पाती है इसीलिए महिलाये सबसे ज्यादा स्कूटर ही पसंद करती है अगर आप सिर्फ एक गाडी लेना चाहते है और आपके घर में आपके पति भी काम से गाडी चलाते है और आप यानी घर की महिला भी अपने काम से कही मार्केट या बाहर जाने की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में आपके लिए स्कूटर लेना बेस्ट रहेगा और अधिकतर लोग सायद इसी वजह से स्कूटर ही लेते है।

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री

मई महीने में टॉप 10 स्कूटरों की कुल बिक्री 4,33,229 यूनिट रही है, जो मई 2022 में बेचे गए 3,10,686 यूनिट्स के मुकाबले सालाना आधार पर 39.44 फीसदी की वृद्धि है. ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब समेत अधिकतर ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. यहां हम आपके लिए टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. होंडा एक्टिवा मई 2023 में टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में हमेशा की तरह पहले स्थान पर रहा है. इसकी 2,03,365 यूनिटों की बिक्री हुई है. मई 2022 में बेचे गए 1,49,407 यूनिटों के मुकाबले एक्टिवा ने सालाना आधार पर 36.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं टीवीएस जुपिटर स्कूटर दूसरे पायदान पर रहा. इसकी बिक्री मई 2022 में 59,613 यूनिट से 3.21 प्रतिशत घटकर पिछले महीने 57,698 यूनिट की रही है.

यह भी पढ़े : – Tata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च करेगी स्पोर्टी लुक्स वाली दो सस्ती SUV, देखे माइलेज, फीचर्स और कीमत

2. सुजुकी एक्सेस को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है, जिसकी 45,945 यूनिट की बिक्री हुई है. मई 2022 में इसकी कुल 35,709 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी की वृद्धि है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में एस1 और एस1 प्रो की 28,469 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी ने सालाना आधार पर 207 फीसदी की वृद्धि की है. पांचवें नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क था, जिसकी 27,556 यूनिट्स बिकीं.

3. लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ टीवीएस iQube ने की, जो छठे पायदान पर रहा है. मई में इसकी 17,913 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसने 579 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. सातवें नंबर पर हीरो Xoom रहा है और आठवें पर सुजुकी बर्गमैन.

यह भी पढ़े : – Aashram 3 की पम्मी पहलवान उर्फ़ अदिति पोहनकर ने लाज सरम का पर्दा हटा, छोटे कपड़ो में दिखाया ऐसा बोल्ड अवतार की हॉट लुक्स देख बाबा निराला भी हो जायेगे मदहोश

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters हो रही है नॉन स्टॉप बिक्री, देखे इन सॉलिड स्कूटर की बिक्री

1. होंडा एक्टिवा (36.11%) 2,03,365 यूनिट्स बिकीं

2. टीवीएस जुपिटर (-3.21%) 57,698 यूनिट्स बिकीं

3. सुजुकी एक्सेस (28.67%) 45,945 यूनिट्स बिकीं

4. ओला इलेक्ट्रिक (207.14%) 28,469 यूनिट्स बिकीं

5. टीवीएस एनटॉर्क (6%) 27,556 यूनिट्स बिकींवे

6. टीवीएस iQube (579.29%) 17,913 यूनिट्स बिकीं

7. हीरो XOOM 13,377 यूनिट्स बिकीं

8. सुजुकी बर्गमैन (-21.22) 10,234 यूनिट्स बिकीं

9. यामाहा RayZR (10.73%) 9,794 यूनिट्स बिकीं

10. एथर 450X (163.70%) 9,670 यूनिट्स बिकीं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group