Sunday, December 10, 2023
HomeDesh-VideshSandwich: ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, इसकी कीमत जान पैरो...

Sandwich: ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, इसकी कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन

Sandwich: ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, इसकी कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन इस सैंडविच में कुछ तरीके से बनाया जाता है सभी सैंडविच की रेसिपी अलग अलग होती है और ये जो सैंडविच है ये बहुत ही अनोखे तरीके से बनाया गया वाला है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इसकी कीमत देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन आम व्यक्ति के पहुंच से बहुत बाहर है

Sandwich: ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड में है

Sandwich ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड में है सैंडविच एक ऐसी रेसिपी है जो इन दिनों बहुत ज्यादा डिमांड में है, क्योंकि इसको हर उम्र के लोग बड़ी शौक के साथ खाते हैं और ये क्विक, ईजी तरीके से तैयार हो जाती है. हर व्यक्ति की पॉकेट फ्रेंडली भी है, लेकिन एक सैंडविच ऐसी है, जिसकी कीमत जानने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है.

यह भी पढ़े : – SALMAN FARM HOUSE: शहर की भीड़ से दूर यहां जन्नत में सुकून के पल बिताने आते सलमान खान, 150 एकड़ में बना है रॉयल फार्महाउस

ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच जिसका नाम क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच है

ये है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच जिसका नाम क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच है हम आपको क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच के बारे में बता रहे हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी सैंडविच कहा जाता है. ये डिश न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने अपने मैन्यू कार्ड में ऐड किया है. इस सैंडविच का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. आपको ये बता दें कि जिस रेस्टोरेंट की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम पहले से ही सबसे बड़े वेडिंग केक, सबसे महंगे हैमबर्ग, सबसे महंगे हॉट डॉग के साथ, सबसे महंगे डेजर्ट का रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़े : – TOYOTA की यह धाकड़ गाडी अपने सुपर फीचर्स से महिंद्रा स्कार्पियो को देगी जोरदार टक्कर

ये सैंडविच की कीमत 17.5 हजार रुपय है
इस सैंडविच की कीमत 17.5 हजार रुपए है. आपके दिमाग में आए आ रहा होगा इसमें ऐसा क्या खाश है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है तो हम आपको बता दें कि सैंडविच को डाेम पैरिगनाेन शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपन ब्रेड पर बनाया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला ट्रफल बटर भी बहुत महंगा आता है. इसलिए इस सैंडविच की कीमत बहुत ज्यादा हाई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group