Saturday, September 30, 2023
HomeAgricultureये है दुनिया का सबसे महँगा फल जिसके एक किलो की कीमत...

ये है दुनिया का सबसे महँगा फल जिसके एक किलो की कीमत है 20 लाख रूपये, जाने इसकी खासियत

Yubari melon: ये है दुनिया का सबसे महँगा फल जिसके एक किलो की कीमत है 20 लाख रूपये सभी लोग अपने जीवन में फल खाते हैं और फल के फायदे इतने होते हैं कि ये ना सिर्फ हमें जरूरी विटामिन देते बल्कि पेट की बीमारियों से भी दूर रखते हैं लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा भी फल है जिसकी कीमत लाखों में है. जी हां हम किसी हीरे या सोने-चांदी के आइटम की बात नहीं कर रहे हैं. हम एक फल की बात कर रहे हैं. दुनिया के सबसे महंगे फल की खेती जापान में की जाती है के युबारी मेलन या युबारी खरबूजे (Yubari melon) को कहा जाता है. इस फल की कीमत इतनी होती है कि हमारे देश में एक बढ़िया लग्जरी गाड़ी उसमें आ सकती है. महंगा होने के बाद भी ये काफी डिमांड में रहता है जापान के अमीर लोग इसे बड़े शौक से खाते हैं.

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में राज करने उतरा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, 200MP कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ, और भी है खास खूबियां

इस फल की कीमत कथित तौर पर बढ़कर 20 लाख रुपये किलो

ये बात आप भी जानते है की दुनिया में कई तरह के फल और सब्जियां हैं. इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. कुछ फल और सब्जियां ऐसी भी होती हैं जो अपने गुणों से ज्यादा कीमत की वजह से खबरों में रहती हैं. ऐसा ही एक फल है युबरी खरबूजा. इसे दुनिया का सबसे महंगा फल माना जाता है. इसकी प्रति किलोग्राम कीमत कथित तौर पर बढ़कर 20 लाख रुपये हो गई है. यह फल केवल जापान में ही उगाया जाता है और इसे प्रीमियम फल माना जाता है. इसकी कीमत इतनी अधिक है कि यह स्पष्ट रूप से स्थानीय बाजारों या सुपरमार्केट में आसानी से उपलब्ध नहीं है.

सिर्फ ग्रीन हाउस में ही होती है इसकी खेती

आपको बता दे इस फल की जो चौंकाने वाली बात है वह यह है कि इस फल की सामान्य खेती नहीं हो सकती है. युबारी खरबूजे को ग्रीन हाउस में सूरज की रोशनी में उगाया जाता है. यह खरबूजा मूल रूप से युबारी शहर में उगाया जाता था, इसलिए इसका नाम युबरी खरबूजा पड़ा. वहां का मौसम इस खरबूजे के लिए एकदम सही है. ये खरबूजे बहुत नाजुक होते हैं. खेती से लेकर भंडारण तक में काफी मेहनत लगती है. बिक्री के लिए एकदम सही तरबूज को ही ले जाया जाता है.

यह भी पढ़े- मार्केट में अपना दबदबा बना रही TVS की 125cc बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ बन रही युवाओ की पहली पसंद

जाने इसके फायदे

आपको जानकर हैरानी होगी की युबरी खरबूजे में डिहाइड्रेशन को कम करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, रक्तचाप को कम करने, सूजन को कम करने और त्वचा के लिए अच्छा होने जैसे कई फायदे होते हैं. कहा जाता है कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर के खतरे को कम करने में भी मदद करते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group