Venomous Rainbow Snake: ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत सतरंगी सांप, देखते ही नजरे नहीं हटा पाओगे आप, होता है बेहद खतरनाक!आप सभी तो जानते ही है की दुनिया ने एक से बढ़कर एक खतरनाक और जानलेवा जीव मौजूद है। लेकिन गांव से लेकर शहरी इलाके में पाया जाने वाला सांप एक ऐसा जीव जिसे देखते ही लोग अपना रास्ता बदल देते है। किंग कोबरा की तरह सांपो की कई ऐसी खतरनाक प्रजातियां हैंजो अगर इंसान को काट लें तो आधे घंटे के अंदर ही इंसान की मौत हो जाएगी. वही कुछ सांप ऐसे होते है जो दिखने में खतरनाक लगते हैं, मगर वो जहरीले नहीं होते. ऐसा ही एक सांप है रेनबो स्नेक जीके बारे में हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है।
इंद्रधनुष जैसे रंगीन नजर आते है ये रेनबो स्नेक

ऐसा माना जाता है कि जो रंगीन जीव होते हैं वो जहरीले होते हैं. ये बात जरूर कुछ छोटे जीवो के लिए सच साबित हो सकती है लेकिन रेनबो स्नेक पर ये कथन सच नहीं साबित होता. रेनबो स्नेक बेहद रंगीन नजर आता है और इसके रंग इंद्रधनुष जैसे होते हैं. और इनकी त्वचा काफी चमकदार होती है। जो लोगो को अपनी और आकर्षित करती है।
यह भी पढ़े: अपनी पत्नी को फर्श पर लिटाकर बेहद बोल्ड सीन करते नजर आया ये सुपरस्टार, वीडियो देख लोग हुए बेकाबू
बेहद नुकीली होती है रेनबो स्नेक की पूछ
आपको बता दे की इस सांप की निचली सतह बेहद चमकीले काले रंग की होती है। साथ ही इसके शरीर पर 3 पतली लाल रेखाएं भी नजर आती है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. शरीर का निचला हिस्सा पीले या गुलाबी रंग का होता है. सांप का फन पीले रंग का नजर आता है. पूंछ काफी नुकली और धारदार होती है.
ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत सतरंगी सांप, देखते ही नजरे नहीं हटा पाओगे आप, होता है बेहद खतरनाक!
इस देश में पाया जाता है यह रेनबो स्नेक

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह साप भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में पाए जाते हैं. आपको अमेरिका के इन मैरीलैंड से फ्लोरिडा इलाको तक रेनबो स्नेक मिलते हैं. जैसा हमने पहले बताया कि सांप दिखने में भले ही जहरीले लगें, पर ये इंसानों के लिए जहरीले नहीं होते. नदी और झीलों और दलदली इलाकों के आस पास पाए जाते है।
रेनबो स्नेक अपने बचाव में करता है पूछ से वार

अमेरिका के फ्लोरिडा म्यूजियम वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो यह सांप अपने जान की रक्षा के लिए काटते नहीं है. अगर कोई इन्हें पकड़ने की कोशिश करता है तब यह अपने बचाव के लिए उस व्यक्ति को अपनी नुकीली पूछ से डंग मरता है। और वह से निकल जाता है।
यह भी पढ़े: देसी भाभी ने गुल्लक फोड़ के हरियाणवी Song पर लगाए बेहतरीन ठुमके, वीडियो देख लोग भरने लगे आहे!
रेनबो स्नेक का प्रिय भोजन
आपको बता दे की ये सांप अमेरिकी ईल को खाना पसंद करते हैं. जो बच्चे होते हैं वो टैडपोल या केंचुआ खाते हैं. ये शिकार को आसानी से निगल जाते है. ये आकर में 48 इंच तक होते है। फ्लोरिडा में जो मादा रेनबो स्नेक है, वो लगभग एक बार में 10-52 अंडे देती है. ऐसा है इंद्रधनुष जैसे दिलहन वाले सांप का किस्सा।