Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileBest 125cc Bikes: ये है भारत की टॉप 5 125cc स्पोर्टी लुक्स...

Best 125cc Bikes: ये है भारत की टॉप 5 125cc स्पोर्टी लुक्स बाइक कीमत और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Best 125cc Bikes: ये है भारत की टॉप 5 125cc स्पोर्टी लुक्स बाइक कीमत और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने भारत में बाइक के दीवाने तो इतने है की कोई नहीं जान सकता हर लड़का बाइक लेने की चाहत रखता है चाहे वो मीडिल क्लास फॅमिली से हो या हाई क्लास से यह भारत में स्पोर्टी बाइक्स के दीवाने कुछ ज्यादा ही हम आज आपको बता ने जा रहे है काम बजट वालो के लिए स्पोर्टी लुक्स बाइक जो की कीमत में भी काम हो और लुक्स में भी आगे हो मीडिल क्लास फॅमिली के लड़को के लिए ये शानदार बाइक पेश है जो की काफी स्पोर्टी लुक्स में 125cc सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाली मोटरसाइकिल सेगमेंट है और लोगों के पास इसमें ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है. अगर आप भी इस सेगमेंट की कोई बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइये डालते हैं भारत में मौजूद टॉप 5 स्पोर्टी 125cc बाइक पर एक नजर.

Best 125cc Bikes: ये है भारत की टॉप 5 125cc स्पोर्टी लुक्स बाइक कीमत और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Bajaj Pulsar 125/NS125

बजाज की बाइक की बात की जाए तो ये बाइक के तो सभी दीवाने होते है इसके लुक्स और फीचर्स के तो सभी दीवाने है बजाज पल्सर 125/एनएस125 (Bajaj Pulsar 125 / NS125) भारतीय बाजार में एक जाना-पहचाना नाम है. अब यह गाड़ी 125cc इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है. पल्सर 125 और NS125 की मैकेनिकल खूबियां लगभग समान है. वे 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा ऑपरेट होते हैं, जो 11.8 बीएचपी और 11 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. पल्सर 125 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपये है.

यह भी पढ़े : – Bajaj की ये धाकड़ बाइक 80 KM का देती है माइलेज, फीचर्स देख TVS और Hero के उड़ गए होश

KTM 125 Duke

ये बाइक की बात की जाए तो काफी लोगो की पसंद बन चुकी है ये बाइक यंग लड़को की पसंद सबसे अधिक है ये स्टंट राइडर्स अधिक उपयोग करते है इस बाइक को जो की केटीएम 125 ड्यूक (KTM 125 Duke) है. 1.78 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर KTM 125 Duke में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 14.3 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सबसे खास बात यह है कि यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

TVS Raider

यह बाइक 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर इसी गाड़ी में देखने को मिलता है. टीवीएस रेडर (TVS Raider) की शुरुआती कीमत 93,719 रुपये है. रेडर 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. यह मोटर 11.2 बीएचपी और 11.2 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े : – Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर मेष राशि वालो की चमक जायेगी किस्मत, क्या होगा सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानिए

Honda SP125

Honda SP125 इस लिस्ट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. SP125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,131 रुपये है. Honda SP125 को पावर देने वाला 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है, जो 10.9 एनएम के साथ 10.7 बीएचपी का टार्क पैदा करता है. Honda SP125 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

KTM RC 125

इस बाइक पर तो लड़किया फिदा है और भारत के लड़को की स्पोर्टी बाइक की चॉइस में यह सबसे पहले आती है जो की बहुत ही स्पोर्टी लगती है रेसिंग बाइक स्पोर्टी लुक्स और शानदार फीचर्स से भरपूर है ये बाइक केटीएम आरसी 125 ( KTM RC 125) इस सूचि की आखिरी और सबसे महंगी गाड़ी है. भारत में KTM RC 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है. KTM RC 125 में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 14.3 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क देता है. इस गाड़ी को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group