Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileCheap Electric Cars In India: ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5...

Cheap Electric Cars In India: ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारें, कीमत और फीचर्स भी ऐसे की तुरंत ले आओगे घर

Cheap Electric Cars In India: ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारें, कीमत और फीचर्स भी ऐसे की तुरंत ले आओगे घर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें खूब बिक रही हैं। इसी के साथ सिट्रोएन और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें भी धीरे-धीरे मार्केट में अपनी जगह बना रही हैं। एमजी मोटर इंडिया अपनी जेडएस ईवी के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच जो लोग नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए हम इंडियन मार्केट में बिक रहीं 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की कीमत और खासियत की जानकारी लेकर आए हैं।

Mahindra SUV 400

महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. यह 456km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें दो बैटरी पैक- 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का ऑप्शन आता है. छोटा बैटरी पैक 375 किलोमीटर और बड़ा बैटरी पैक 456 किलोमीटर की रेंज देता है.

यह भी पढ़े : – Summer Tips: पंखे से भी कम कीमत वाला ये सस्ता कूलर ऑन करते ही कर देगा बर्फ सा ठंडा AC भी इसके सामने फ़ैल

Tata Nexon EV


केवल XZ+ Lux के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, 7.2 kW AC वॉल चार्जर के भी ऑप्शन मिलेंगे। नेक्सॉन में 40.5 kWh बैटरी पैक लगा हुआ है, जो सिंगल चार्ज पर 453 की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स और चार मल्टी-मोड रीजेन मोड शामिल है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है.

Tata Nexon EV इंटीरियर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। पियानो ब्लैक डैशबोर्ड और ट्राई-एरो एलिमेंट्स के साथ इंटीरियर को भी डार्क थीम में फिनिश किया गया है। स्टेयरिंग पर भी नीले रंग के स्ट्रेचेज दिए गए हैं, जो इसे डॉर्क एडिशन का पार्ट बनाते हैं।

यह भी पढ़े : – TMKOC: जेठालाल के बापूजी की पत्नी है बेहद बोल्ड हॉटनेस देख ‘बबिता जी’ को भी होने लगेगी जलन

Tata Tigor EV


टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये तक है. यह 315km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी है. टिगोर में 26केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस पावर और 170एनएम टॉर्क जनरेट करती है.

Citroen eC3

Citroen New Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही हे.  जिसकी वजह से एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हुई हैं. अब फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ईसी3 को भारतीय बाजार में बाजार में लॉन्च कर दिया. इसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. घरेलू बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा की टियागो से होगा. 

सिट्रोएन ईसी3 कार को कंपनी ने 11.50 से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है. जो इसके ICE वेरिएंट से 5.5 लाख रुपये ज्यादा है और इसकी कॉम्पिटीटर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से 1.31 लाख रुपये ज्यादा है. 

Tata Tiago EV


टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक है. यह 310 km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर आते हैं. 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 250 किलोमीटर की रेंज जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group