Funny jokes : टीचर- राजू से -बताओ, तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो ? जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
राजू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
राजू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।😜😂😂😂😛🤣

मैडम डंडा लेके क्लास में आईं।
मैडम- राजू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे?
राजू- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गया था।
मैडम- बिल्लू तूम कहां थे कल ?
बिल्लू- मैडम, मैं राजू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था !!!😜😂😂😂😛🤣

यह भी पढ़े : – Jokes : पिंटू- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं? …..पढ़े मजेदार जोक्स
Funny jokes : टीचर- राजू से -बताओ, तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
टीचर- राजू से -बताओ, तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
राजू- राजा राम मोहन राय से
अध्यापक- क्यों ??
राजू- उन्होंने बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣