Funny Jokes: वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है हिना?…..पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Funny Jokes: वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है हिना?…..पढ़े मजेदार चुटकुले
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है हिना?
वकील सोचते हुए- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी – मेरा नाम राखी है!पूरा कोर्ट खामोश.

सर- शांति किसके घर में रहती है?
राजा- जिस घर में पति पत्नी दिन भर मोबाइल चलाते हैं!
पति- अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो प्लीज.
पत्नी- अरे रात में चार्जिंग मत लगाना,
मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है.
पति- अरे टेंशन मत लो,
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है.

देवर के सिर पर चोट लगी.
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
भाभी- तो सिर पर कैसे चोट लग गई?
देवर- मुझे एक पड़ोसी ने कहा कि कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
यह भी पढ़े : – Ladka Ladki jokes: लड़की घर में अकेली थी उसने बॉयफ्रेंड को भी बुला लिया… आगे जो हुआ पड़ कर खुल जायेगे हसी के पिटारे

पत्नी- देखो तो, हमारी पड़ोसन हर साल अपने पति के साथ
15 दिन के लिए बाहर घूमने जाती है.
तुम लेकर गए कभी?
पति– मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा,
लेकिन वो हर बार मना कर देती है.