Monday, December 4, 2023
HomeTrendingये डरा देने वाला वीडियो है बादलों का ऐसा बवंडर, हरिद्वार के...

ये डरा देने वाला वीडियो है बादलों का ऐसा बवंडर, हरिद्वार के पास देखा गया ये होश उड़ा देने वाला नजारा

बादलों का ऐसा बवंडर जिसे देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें, हरिद्वार के पास देखा गया ये होश उड़ा देने वाला नजारा

Uttarakhand Rain News : हरिद्वार के पास एक ऐसा आश्चर्यजनक दृश्य सामने आया है, जिसे देखकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. वीडियो में दिख रहा बादलों का यह बवंडर वाकई बेहद खूबसूरत और होश उड़ा देने वाला है.

इस समय पूरा उत्तर भारत भारी बारिश की चपेट में है, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल सब जगह तेज बारिश हो रही है और मौसम वैज्ञानिकों ने भी मानसूनी हवाओं के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand Rain News) के हरिद्वार (Haridwar) में एक शेल्फ क्लाउड (shelf clouds) देखने का दावा किया जा रहा है और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं इस बादलों के बवंडर का ये (Viral video) वीडियो

ट्विटर पर Anindya Singh नाम से बने पेज पर ये वीडियो (north India rain, monsoon) शेयर किया गया है. इस वीडियो (doomsday shelf cloud) में आप देख सकते हैं कि, रास्ते पर सफेद बादल की चादर नजर आ रही है और उसके आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा. कहा जा रहा है कि ये एक शेल्फ क्लाउड (cloud formation) है

यह भी पड़े :- King cobra : खतरनाक किंग कोबरा को चूमने लगा शख्स, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

जो भारी बारिश होने के चलते जमीन तक आ गया. शानदार क्लाउड फार्मेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, ये वाकई बेहद ही खूबसूरत नजारा है और लोग इस आश्चर्यजनक वीडियो को देखकर इसे प्रकृति का खूबसूरत नजारा बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ये बहुत खूबसूरत और मनमोहक है.’ एक और यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ये डरा देने वाला वीडियो है.’

क्या होता है शेल्फ क्लाउड

अमेरिकी सरकार की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के अनुसार, शेल्फ क्लाउड को आर्कस बादल भी कहा जाता है. ये अधिकतर तूफान के कारण बनते हैं, जब क्यूम्यलोनिम्बस बादल से ठंडा डाउन ड्राफ्ट जमीन पर पहुंचता है, तो ठंडी हवा तेजी से जमीन पर फैल जाती है, जो मौजूदा गर्म हवा को ऊपर की ओर धकेलती है और जैसे ही यह हवा ऊपर उठती है पानी वाष्पित होकर शेल्फ क्लाउड के पैटर्न में बदल जाता है. इसी तरह का कुछ पैटर्न इस वीडियो में भी नजर आ रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group