Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileBest Mileage Car : ये कार माइलेज के मामले में है लल्लन...

Best Mileage Car : ये कार माइलेज के मामले में है लल्लन टॉप 1 लीटर पेट्रोल में देती है 28KM का तगड़ा माइलेज, देखे कौन सी है टॉप माइलेज कार

Best Mileage Car : ये कार माइलेज के मामले में है लल्लन टॉप 1 लीटर पेट्रोल में देती है 28KM का तगड़ा माइलेज, देखे कौन सी है टॉप माइलेज कार जैसा की आप जानते है की आज कल हर कोई गाडी लेने के लिए भारत में पहले माइलेज देखता है की कौन सी कार सबसे ज्यादा मिलगे देती है और इसका जवाब देना थोड़ा सा कठिन है. अगर आपको भी ऑटोमोबाइल की दुनिया की जानकारी हैं तो हम आपके लिए इससे जुड़ा एक क्विज लेकर आए हैं. 

Best Mileage Car : ये कार माइलेज के मामले में है लल्लन टॉप 1 लीटर पेट्रोल में देती है 28KM का तगड़ा माइलेज, देखे कौन सी है टॉप माइलेज कार

1. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Petrol कार कौन-सी है?

यह भी पढ़े : – Desi jugaad खटिया का देसी जुगाड़ कर बना ली इस वयक्ति ने 4 व्हीलर, पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पंप पहुंचा शख्स, देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग+

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कोई और नहीं, मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) है. 

2. मारुति ग्रैंड विटारा कितना माइलेज देती है. 


ऐसा दावा किया जाता है कि इसका माइलेज करीब 28kmpl का है. 

3. मारुति सिलेरियो कितना माइलेज देती है. 
मारुति ग्रैंड विटारा से पहले मारुति सिलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार थी. उसका माइलेज करीब 26kmpl का है.

यह भी पढ़े : – Funny jokes : ये लड़कियां चाहे जितना भी सलमान खान, विराट कोहली पे मरती हो…पढ़े मजेदार चुटकुले

4. ग्रैंड विटारा के बाद सबसे ज्यादा किस पेट्रोल कार में माइलेज मिलता है?
ग्रैंड विटारा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Honda City है. यह 27.13kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. 

5. Grand Vitara इतना माइलेज देने के लिए किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है?
मारुति ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस टेक्नोलॉजी के तहत कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इंजन को पावर देने में मदद करती है. 

6. Grand Vitara के जितना माइलेज कौन-सी दूसरी कार देती है?
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायरायडर और मारुति ग्रैंड विटारा एक जैसे इंजन और फीचर्स के साथ आती हैं. इसलिए टोयोटा की एसयूवी भी इतना ही माइलेज ऑफर करती है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group