Desi jugaad : ये बाइक एम्बुलेंस के देसी जुगाड़ से अब गांव के कच्चे रास्तो में भी मरीज लाना होगा आसान, ये जुगाड़ देख दोगे 21 तोपों की सलामी कई ग्रामीण इलाके और छोटे शहर हैं जिनकी सड़कें बेहद संकरी हैं. इन सड़कों पर एम्बुलेंस का चलना बेहद मुश्किल होता है. इसीलिए, लोगों ने एक बाइक एम्बुलेंस निकाली है जिसे ना केवल संकरे सड़कों पर इस्तेमाल की जा सके और जहा एम्बुलेंस ना जा सके वह जल्द से जल्द कच्चे रास्तो में भी यह बाइक के जुगाड़ से अब गांव के कच्चे रास्तो में भी जाना होगा आसान।
Desi jugaad : ये बाइक एम्बुलेंस के देसी जुगाड़ से अब गांव के कच्चे रास्तो में भी मरीज लाना होगा आसान, ये जुगाड़ देख दोगे 21 तोपों की सलामी
आपने कई जुगाड़ देखे होंगे परन्तु ऐसे अनोखा जुगाड़ नहीं देखा होगा जो लोगो की जान बचाने में काम आ जाए आपने देखा होगा कई बार ऐसे गांव होते है जहा पर बड़ी एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है क्युकी छोटे गावो में कच्चे रस्ते के कारन नहीं जा पाती ऐसे में घायल वयक्ति या तत्काल ले जाने के लिए कोई साधन ना होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में जान जाने का भी खतरा होता है तो इससे छुटकारा पा सकते है इस शानदार देसी जुगाड़ एम्बुलेंस से

यह भी पढ़े : – Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी, देखे Dada की लाड़ली का बोल्ड रूप
झारखंड के गढ़वा में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए उपलब्ध लाखों रुपये की मोटरसाईकल एम्बुलेंस का लाभ मरीजों को नही मिल रहा है। बल्कि इससे मोटरसाइकल को निकालकर चिकित्सक डॉक्टर रामाशीष चौधरी उसे निजी उपयोग में ला रहे हैं। इसके कारण प्रखण्ड के गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नही मिल रहा है।
ड्यूटी होने के बावजूद नहीं पहुंचते है अस्पताल

यह भी पढ़े : – Kia Seltos Facelift इंतजार की घड़ी हुई ख़तम 4 जुलाई को आ रही ये सॉलिड SUV, फीचर्स देख Creta की बोलती हुई बंद
बताया जाता है कि प्रभारी डॉक्टर की ड्यूटी मंगलवार एवं शुक्रवार को रमकंडा अस्पताल में है। लेकिन उसके बाद भी वह अस्पताल में नहीं पहुंचते है और महीने में किसी एक दिन आकर सप्ताह के दो दिनों का हाजरी बना लेते है। जानकारी के अनुसार प्रतिनुक्ति के पांच माह के बाद वह एक भी दिन शुक्रवार को अस्पताल नही पहुंचते हैं। लेकिन वह अपनी उपस्थिति पंजी में शुक्रवार का भी उपस्थिती दर्ज कर लिए है। वर्तमान में मौसम बदलने के कारण लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे है। लेकिन डाक्टर के नही पहुंचने के कारण उन्हें सिर्फ दवा देकर अस्पताल से भेज दिया जा रहा है। डॉक्टर को अस्पताल नही पहुंचने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी इंज्यूरी के लिए होता है। लोग को इसके लिए रंका जाना पड़ता है।