ये बाइक कंपनी पर गुस्साये लोग, बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग बजाज कंपनी टॉप रहती थी किसी ज़माने और अब आ गयी है चौथे नंबर पर बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ने के बजाय घटी है. जनवरी 2023 महीने में बजाज ऑटो ने 138002 यूनिट की बिक्री की है.
ये बाइक कंपनी पर गुस्साये लोग, बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग
ये बाइक कंपनी पर गुस्साये लोग, बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग भारत की बहुत बड़ी आबादी दोपहिया वाहनों से सफर करती है और Hero MotoCorp सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. जनवरी 2023 के महीने में Hero MotoCorp ने 370690 दोपहिया वाहन बेचे हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री करीब 4 फीसदी बढ़ी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) रही, जिसने 318184 यूनिट दोपहिया वाहन बेचे हैं. तीसरे नंबर पर टीवीएस रही, इसकी 208164 यूनिट बिकी हैं. सालाना आधार पर इन तीनों की बिक्री बढ़ी है.
यह भी पढ़े : – Royal Enfield को जोरदार टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की ये धाकड़ बाइक कीमत कम और फीचर्स की भरमार
बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग
लेकिन, बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ने के बजाय घटी है. जनवरी 2023 महीने में बजाज ऑटो ने 138002 यूनिट की बिक्री की है जबकि बीते साल इसी महीने में यानी जनवरी 2022 में कंपनी ने 140469 यूनिट बेची थीं. इसकी बिक्री में 1.76% की गिरावट आई है. वॉल्यूम की बात की जाए तो 2467 यूनिट की बिक्री घटी है.

यह भी पढ़े : – Ajay Devgan की लाडली इशिता दत्ता जल्द ही बनने जा रही है मां, पति के साथ रोमांटिक होते हुए आयी नजर
बजाज ऑटो के बाद पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड है, जिसने जनवरी 2023 महीने में 64233 बाइक बेची हैं. जनवरी 2022 में कंपनी ने 47928 यूनिट बेची थी, इसकी बिक्री में 34 फीसदी की बढ़त हुई है. छठे नंबर पर सुजुकी रही, इसकी 59554 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री 33.70 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने जनवरी 2022 में 44542 यूनिट बेची थीं.
अगर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बात की जाए तो ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी के महीने में 18245 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. वही एथर एनर्जी ने 9139 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. इसकी बिक्री में 385 फीसदी की बढ़त देखी गई है.