Desi jugaad : भारत के ये अनोखे जुगाड़ देख अचंभित रह जाओगे आप , देखे अनदेखे देसी जुगाड़ हमारे देसी जुगाड़ की बात करे तो भारत में देसी जुगाड़ की कमी नहीं है आये दिन एक ना एक अनोखा देसी जुगाड़ देखने को मिलता है भारत में एक से बढ़ कर एक जुगाड़ू लोग रहते है जो ऐसे ऐसे जुगाड़ों बनाते है जिसे देख आप के रोंगटे खड़े हो जायेगे
Desi jugaad : भारत के ये अनोखे जुगाड़ देख अचंभित रह जाओगे आप , देखे अनदेखे देसी जुगाड़
हमारे देश में हर एक समस्या का देसी जुगाड़ है जैसा की आप जानते है की भारत में एक से एक जुगाड़ बनाये जाते है और भारत के इन जुगाड़ों के आगे जैपनीस टेक्नोलॉजी भी है फेल, दुनिया में जुगाडु लोगों की कमी नहीं है। हर काम को अपने तरीके से आसान बनाने के लिए लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। टेक्नोलॉजी कहीं भी पहुंच जाए, लेकिन यह अपने दिमाग के बलबूते ऐसे देसी जुगाड़ (Desi Jugad Viral Video) करते हैं कि लोग उनके फैन हो जाते हैं।
स्कूटर का देसी जुगाड़

इस देसी जुगाड़ में आप देख सकते है की इस युवक ने अपनी चलती फिरती स्कूटर को अपने जुगाड़ से लगा कर अपने काम में ले लिया और उसमे लोहे का स्टैंड बना कर कुर्सी बना ली और अपनी बाइक को रोड किनारे खड़ी कर उसमे दाड़ी कटिंग की दूकान खोल ली है आप फोटो में साफ़ देख सकते है की इस शक्श ने कितना शानदार देसी जुगाड़ लगाया है जिससे वह एक नंबर अपने गाडी से अपने काम भी कर रहा है ना ही उसे दूकान की जरुरत है और ना ही किसी टेबल कुर्शी के उसमे अपने गाड़ी को ही ऐसा बना लिया की सारे काम उसके उसी गाडी से हो जाए।
यह भी पढ़े : – Desi Jugad : गरीब बकरी चराने वाले ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़, जुगाड़ देख वैज्ञानिक भी हैरान
बाइक का देसी जुगाड़

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस शख्स ने अपने बाइक पर इतनी सवारियों को बैठा रखा है जितनी तो शायद किसी गाड़ी में भी मुश्किल से आएं।
पानी की टंकी को काटकर बाइक कड़ी करने का देसी जुगाड़

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किसी कलाकार मानव ने कैसे एक पानी की टंकी को काटकर बाइक कड़ी करने के लिए शेड का देसी जुगाड़ बिठा दिया है।
दूध वाले का अनोखा देसी जुगाड़
यह फोटो कोरोना काल के समय की लग रही है। जिसमें एक दूधिया दूध सप्प्लाई करने के लिए किस तरह का देसी जुगाड़ बिठाये हुए है।
पानी की टंकी काट शौचालय का देसी जुगाड़

इस देसी जुगाड़ में आप देक सकते है की वयक्ति ने पानी की टंकी काट कर कैसे शौचालय बना दिया है जो की बेहद ही शानदार जुगाड़ है खुले में सौच करने से काफी अच्छा जुगाड़ है अगर आप का बजट न हो इतना पैसा खर्च करने का तो आप भी ये देसी जुगाड़ देख आप भी ऐसा जुगाड़ बना सकते है बहुत ही काम खर्चे में ये जुगाड़ तैयार हो जाएगा एक पानी की टंकी से भारत में ऐसे कई देसी जुगाड़ आपको देखने को मिलते रहेंगे।