Retirement Planning: ये 5 स्कीमें कर देंगी बुढ़ापे में भी मजे का जुगाड़, जानिए रिटायरमेंट के बाद कैसे करे ऐश ही ऐश व्यक्ति अपनी नौकरी से रिटायर होता है, जिम्मेदारियों से नहीं. सेवानिवृत्ति के बाद भी हर किसी को पैसों की जरूरत होती है. इसलिए हर कोई चाहता है कि उसके पास रिटायरमेंट के बाद इतना पैसा हो कि वह अपना बुढ़ापा मजे से गुजार सके. अगर आप दिमाग लगाकर रिटायरमेंट प्लानिंग करेंगे तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है अगर आप चाहते हैं कि नौकरी छोड़ने के बाद भी आपकी इनकम का एक तय सोर्स हो, जहां से आपको हर महीने पैसा मिल सके, तो आपको अभी से निवेश शुरू कर देना चाहिए. आज हम आपको 5 ऐसे निवेश विकल्प बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करके आप पेंशन का जुगाड़ कर सकते हैं
यह भी पढ़े : – Hyundai Creta को नानी याद दिलाने आ रही थी Tata की ‘काली चिड़िया’, अब खुद का मिट गया नामो निशान!
Retirement Planning: ये 5 स्कीमें कर देंगी बुढ़ापे में भी मजे का जुगाड़, जानिए रिटायरमेंट के बाद कैसे करे ऐश ही ऐश
अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना एक सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजना है. इसमें 18 से 40 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं. इसमें हर महीने 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन का ऑप्शन है
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme) भी एक सरकारी योजना है. इसमें निवेश करने से नियमित आय तो होती ही है, टैक्स छूट भी मिलती है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. ये अकाउंट 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) बीमा और निवेश दोनों का लाभ मिलता है. यही कारण है कि रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इसे एक बेहतरीन योजना माना जाता है. यहां पॉलिसीधारक जीवन बीमा कवरेज के लिए प्रीमियम के रूप में एक तय अमाउंट देती है. यूलिप में लगाया गया पैसा डेट फंड, इक्विटी या बैलेंस्ड फंड में निवेश किया जाता है.
यह भी पढ़े : – Sajid Khan भी निकले बेहद रंगीन इन बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ बना चुके है संबंध, उसके बाद भी जी रहे हैं कुंवारे
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में खाता न्यूनतम 1,000 रुपये में खुलवाया जा सकता है. इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. इसमें ब्याज सालाना 7.4% की दर से मिलता है.
राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम
राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (National Pension system) भी रिटायरमेंट के बाद एक तय इनकम देती है. इस योजना के तहत दो प्रकार के खाते खोल सकते हैं, टीयर 1 और टीयर 2. टीयर 1 खाता 500 रुपये और टीयर 2 खाता 1,000 रुपये में भी खुलवाया जा सकता है. एनपीएस निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है.