Friday, September 29, 2023
HomeAutomobileYamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के...

Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री, लुक्स और फीचर्स देख बुलेट के छूटे पसीने

Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री, लुक्स और फीचर्स देख बुलेट के छूटे पसीने  यामाहा की पॉपुलर बाइक Yamaha RX100, जो 90 के दशक में सबसे ज्यादा की जाने वाली बाइक थी। यह माइलेज और स्पीड में इतनी अच्छी थी कि इसने बाजार में अपने नाम की धूम मचा दी थी। एक तरह से इस बाइक को रेसिंग बाइक समझा जाता था। यह उस समय ऐसी एकलौती बाइक थी जो काफी कम कीमत में आती थी, लेकिन इसका माइलेज और स्पीड बहुत ही जबरजस्त था। हालांकि कंपनी ने कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया था। इनमें से एक कारण था कि इसकी बाइक की जबरजस्त स्पीड के चलते इसे आपराधिक कामों के लिए उपयोग किया जाने लगा है।

Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री

100 सीसी के सेगमेंट वाली गाड़ियों में तहलका मचाने वाली यामाहा की आरएक्स हंड्रेड के बारे में जिस किसी ने भी सुना है कि यामाहा एक बार फिर से अपनी गाड़ी को नए मॉडल के तहत सड़कों पर उतारने वाली है तब हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार होने लगा है। आरएक्स हंड्रेड एक ऐसी गाड़ी थी जिसकी लोकप्रियता आज भी लोगों के दिलों में बिल्कुल भी कम नहीं हुई है और इस गाड़ी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाड़ी के नाम पर एक फिल्म भी दक्षिण भारत में रिलीज हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं आर एक्स हंड्रेड को कौन से cc के मॉडल में यह कंपनी उतारने वाली है जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से होने लगा है।

यह भी पढ़े : – 5G दुनिया में ये Samsung Galaxy का 75,000 रुपये वाला सॉलिड स्मार्टफोन आपको ऑफर में मिल रहा है मात्र सिर्फ 28 हजार में , देखे फीचर्स

Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री

यह भी पढ़े : – Boss-Employee joke : हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए Boss देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit…..

Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री, लुक्स और फीचर्स देख बुलेट के छूटे पसीने यामहा की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक आर एक्स हंड्रेड के नए लुक के बारे में खुद कंपनी के सीईओ ने बताया है कि उसका लुक पहले वाले की तरह ही होगा लेकिन यह गाड़ी 250 सीसी के सेगमेंट में नजर आ सकती है। साथ में इसमें ब्लूटूथ स्पीकर के साथ कई ऐसे खूबसूरत डिजाइन दिए जाएंगे जो आज की गाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतरीन होंगे। हर कोई एक बार फिर से आर एक्स हंड्रेड की सवारी करना चाहता है और इसी वजह से यामहा के इस ऐलान के बाद इसकी एडवांस बुकिंग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है जिसको लेने के लिए लोगों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस गाड़ी के सड़कों पर आने की उम्मीद 2024 की शुरुआत में ही है लेकिन इस गाड़ी की लोकप्रियता का आलम यह है कि यह गाड़ी सड़को पर आते ही रॉयल एनफील्ड की छुट्टी कर देगी यह बात तय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group