Yamaha भारत की टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी हैं। यह कंपनी आज की नहीं बल्कि सालों पुरानी हैं। इस कंपनी की अब कई गाड़ियां युवाओं की फेवरेट रही हैं। समय की मांग व लोगों के जरूरत के मुताबिक यमहा समय-समय पर धांसू बाइकें लांच करता रहा। तो वहीं वर्तमान समय में Yamaha ने एक और धांसू इलेक्ट्रानिक बाइक Yamaha E01 मार्केट में लांच की है। जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर सफर देने का वादा करती हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी पूरी जानकारी।
Yahama ने E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc क्षमता की बाइक के समान पावर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है। E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर मैक्सिमम 8.1 kW / 5000 rpm का आउटपुट जनरेट करती है। E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड 100 kmph है। इसे नॉर्मल चार्जर के जरिए लगभग 5 घंटे में जबकि फास्ट चार्जर से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया है। E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का दावा है कि डेमो को यूरोप के साथ-साथ पांच एशियाई देशों में शुरू किया जाएगा।

क्या है फीचर्स
E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल चैनल ABS फीचर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल रियर सस्पेंशन, बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। E01 इलेक्ट्रिक में रीजनरेटिव ब्रेक भी मिलती है। इसमें स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनमें मल्टीफंग्शनल डिज़िटल स्पीडोमीटर, रिवर्स मोड और स्मार्ट की सिस्टम शामिल हैं। यह Y-Connect सिस्टम से भी लैस है, जो राइडर को अपने फोन को इलेक्ट्रिक स्कूटर से पेयर करने का फायदा देता है। इससे फोन के नोटिफिकेशन को डिस्प्ले में पढ़ा जा सकता है।
Also Read :-
Business Idea : हर घर की जरूरत है यह प्रोडक्ट, घर से इस बिजनेस की शुरूआत कर कमाएं लाखों, जाने तरीका
Sel Manufacturing Company Ltd : 6 माह में इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 6 रूपए से सीधे पहुंचा 1100 पार
Adani Green Energy शेयर ने 4 साल में किया मालामाल, 30 रूपए से सीधे पहुंचा 2,665 रूपए पार
शादी समारोह में रबड़ी खाना पड़ा महंगा, 272 पहुंचे अस्पताल, दुल्हन ने भी खाई थी रबड़ी
दूल्हे को शख्स ने किया मोबाइल पर मैसेज दुल्हन अच्छी नहीं मत कर शादी, घर के समीप से निकली बारात तो…