Yamaha मोटर इंडिया भारतीय बाजार में इसी साल के जुलाई माह तक अपना नया इलेक्ट्रानिक स्कूटर लांच कर सकता है। जो एक मैक्सी स्टाइल में होगा। Yamaha के इस इलेक्ट्रानिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रानिक, टीवीएस आईक्यूब जैसी गाड़ियों से होगा। यमहा का यह इलेक्ट्रानिक स्कूटर शानदार लुक व शानदार परफार्मेंस वाला होगा।

यह होगा नाम
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Yamaha द्वारा अपने पहले इलेक्ट्रानिक स्कूटर को E-01 व EC-05 नाम से रजिस्टर कराया है। खबर है कि अब डीलरशिप को इनवाइट भेजा जा रहा है। जिसे अप्रैल व जुलाई माह तक मार्केट में लांच किया जा सकता है। Yamaha का पहला इलेक्ट्रानिक स्कूटर शानदार डिजाइन व लुक का होगा। जो अन्य की तुलना में काफी बेहतर दिखेगा। बेहतरीन लुक से लोग इसकी ओर सहज ही अकर्षित होंगे। जिससे यह माना जा रहा है कि यह स्कूटर लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगा।
क्या होंगे फीसर्च
Yamaha मोटर कंपनी द्वारा अपने नए इलेक्ट्रानिक स्कूटर के फीचर्स से जुड़ी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है। लेकिन जानकार बताते हैं कि एक बार चार्जिंग पर 90 से 100 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। बीते दिनों यमहा कंपनी के सीईओ योशिहारो हिदाका ने साफ किया है कि कंपनी साल 2022 में इलेक्ट्रानिक स्कूटर पेश करने जा रही है। जिसे एशियाई देशों में लांच किया जाएगा। साल 2050 तक कंपनी 90 फीसदी लाइनअप को इलेक्ट्रानिक में बदलने जा रही है।
Also Read- Income Tax की निगरानी में 700 से ज्यादा Cryptocurrency एकाउण्ट, गिर सकती है जुर्माने की गाज
Also Read – Shib Inu Token की एक और बड़ी खरीदी, जाने तेजी से पॉपुलर हो रही क्रिप्टो से जुड़ी 3 बड़ी अपडेट