Monday, May 29, 2023
HomeLIFE STYLEयह डिजाइनर Black Sarees आपको देगी स्टाइलिश लुक, पार्टी में आपसे नज़रे...

यह डिजाइनर Black Sarees आपको देगी स्टाइलिश लुक, पार्टी में आपसे नज़रे नहीं हटा पाएंगे लोग, यहाँ देखे लेटेस्ट कलेक्शन

Best Designer Black Saree Collection:यह डिजाइनर Black Sarees आपको देगी स्टाइलिश लुक, पार्टी में आपसे नज़रे नहीं हटा पाएंगे लोग, यहाँ देखे लेटेस्ट कलेक्शन.ब्लैक कलर एक ऐसा कलर है जो हर किसी पर काफी खिलता है फिर चाहे किसी का रंग गोरा का हो या फिर सांवला हर पर्सनॉलिटी के लोगे पर काफी जचता है ये रंग। काले रंग के कपड़े आपकी खूबसूरती को दुगना कर देते है। ब्लैक कलर काफी रॉयल दिखता है और पहनने पर आपको सबसे हटकर लुक देता है। यदि आप किसी स्पेशल ऑकेशन के लिए ब्लैक साड़ियां खरीदना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजाइनर Black Color Saree लेकर आए हैं। इनमें आपको सिल्क से लेकर सीक्वेंस सभी तरह की साड़ियां मिल रही हैं। एक बार हमारी इस खबर को दिल थम कर पढ़े।

जॉर्जेट फैब्रिक प्लेन साड़ी

हमारे इस सबसे बेहतरीन साडी कलेक्शन की यह सबसे बेस्ट यह जॉर्जेट फैब्रिक की सॉलिड प्लेन साड़ी है। इस साड़ी पर आपको गोल्डन कलर का खूबसूरत हैवी जैक्वार्ड बॉर्डर दिया गया है, जो इस साड़ी का आकर्षण केंद्र है। यह एक पार्टी वियर साड़ी है जिसे आप किसी भी पार्टी फंक्शन, वेडिंग सेरेमनी या फिर फेस्टिव ऑकेजन पर पहन सकती हैं। आपको इस सदी में देख आपकी सहेलिए कहेगी ब्यूटीफुल इसमें आपको हैवी जैक्वार्ड एंब्रॉयडरी वाला अनस्टिच्ड ब्लाउज मिल रहा है। इस साडी में आप लगूँगी बेहद ग्लैमरस।

यह भी पढ़े: वेडिंग फक्शन में आपको रॉयल लुक देंगी ये स्टाइलिश Earrings, मार्केट में है काफी डिमांड, देखे लेटेस्ट कलेक्शन

गोल्डन वर्क वाली ब्लैक साडी

अगर आपके भी घर में कोई पार्टी या फिर फंक्शन है तो आप इस ब्लैक कलर की साड़ी जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ हो वह काफी खूबसूरत लगता है।आप इसे पहनकर किसी भी फक्शन में जा सकती है। इस साडी पर आपको लाल कलर का मोटा बॉर्डर देखने को मिलता है जो इस साड़ी में चार चांद लगाता है। इसका ब्लाउज रेड कलर का है और उस पर भी खूबसूरत और डिजाइनर वर्क किया गया है. यह साडी बेहद खूबसूरत है।

यह डिजाइनर Black Sarees आपको देगी स्टाइलिश लुक, पार्टी में आपसे नज़रे नहीं हटा पाएंगे लोग, यहाँ देखे लेटेस्ट कलेक्शन

जॉर्जेट फैब्रिक वाले सीक्वेंस साड़ी को पहनकर आप सबसे ग्रेसफुल दिखेंगी

अगर आपको अपनी सहेलियों के साथ किसी किटी पार्टी में जाना है या आपके घर में कोई स्पेशल फंक्शन है तो आप इस खूबसूरत जॉर्जेट फैब्रिक वाले सीक्वेंस साड़ी को केरी कर सकती है। पार्टी में लोगों की नजरें आप पर ही टिकीं रहेगी। इस साड़ी को आप सिल्वर कलर के ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ स्टाइल कर सकती है यह बेहद स्टैंडर्ड लुक देगी। लोग आपके देखते ही रह जायेंगे।

यह पार्टीवेयर साडी आपको देगी बेहद स्टाइलिश लुक

आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही इस पार्टीवेयर साड़ी को पहनकर आप बेहद स्टाइलिश लगोगी। यह साड़ी आपको सॉफ्ट पॉलिस्टर फैब्रिक में मिल रही है जो पहनने में काफी कंफर्टेबल है। इस साड़ी का ब्लैक कलर काफी खिलकर आता है जो आपको पार्टी का स्टार बनाएगा। इस पर गोल्डन कलर से खूबसूरत स्टोन वर्क किया गया है जो बेहद आकर्षक लगता है। यह साडी आपकी सुंदरता को निखार देगी।

यह भी पढ़े: फरारी से भी महंगा है Nita Ambani का यह फ़ोन, कीमत सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

अट्रैक्टिव लुक के लिए केरी करे यह कांजीवरम साडी

अगर आप क्लासी लुक अपनाना चाहती है तो सिल्क फैब्रिक से बेहतर कुछ नहीं है। यह देखने में बेहद खूबसूरत यह साड़ी आपको सॉफ्ट कांजीवरम लीची सिल्क फैब्रिक में मिल रही है। यह साडी आपको हाई क्लास स्टैंडर्ड लुक देगी। इस साड़ी पर आपको मोटा बॉर्डर देखने को मिलता है, जिस पर जैक्वार्ड जरी वर्क किया गया है। साथ ही आपको पल्लू और ब्लाउज पर भी जैक्वार्ड जरी वर्क देखने को मिलता है। इस साडी में आप बेहद खूबसूरत लगोगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group