Saturday, December 9, 2023
HomeDesh-Videshदक्षिणी थाईलैंड का यह बिजनेसमैन रोजाना दो बार खूंखार मगरमच्‍छ का पिता...

दक्षिणी थाईलैंड का यह बिजनेसमैन रोजाना दो बार खूंखार मगरमच्‍छ का पिता है खून जान‍िए 1 ग्‍लास की कितनी कीमत

दक्षिणी थाईलैंड का यह बिजनेसमैन रोजाना दो बार खूंखार मगरमच्‍छ का पिता है खून जान‍िए 1 ग्‍लास की कितनी कीमत थाईलैंड के ट्रांग प्रांत के 52 वर्षीय रोजाकोर्न नैनोन अपने दिन की शुरुआत एक गिलास मगरमच्छ के खून के साथ करते हैं. इसमें वे लाओ खाओ नामक थाई स्पिरिट भी मिलाते हैं. इसके बाद रात को सोने से पहले भी एक ऐसा ही कॉकटेल लेना वह पसंद करते हैं. रोजाकोर्न ने कहा, पहले वह हर समय शारीरिक रूप से कमजोर और थका हुआ महसूस करते थे, लेकिन जब से मगरमच्छ का खून पीना शुरू किया, चमत्‍कार‍िक बदलाव आ गया. अब वह कभी थका हुआ नहीं लगता. शरीर में इतनी स्‍फूर्ति नजर आती है कि कभी भी कमजोरी महसूस नहीं होती. मगरमच्‍छ का खून कई अंगों, रक्त और तंत्रिका तंत्र के लिए चमत्कार की तरह काम करता है.

दक्षिणी थाईलैंड का यह बिजनेसमैन रोजाना दो बार खूंखार मगरमच्‍छ का पिता है खून जान‍िए 1 ग्‍लास की कितनी कीमत

खूंखार मगरमच्‍छ का 1 ग्‍लास कॉकटेल की कीमत 800 रुपये

यह भी पढ़े : – Nita Ambani दुनिया का सबसे महंगा सोने से बने आलिशान बाथरूम में नहाती है , नीता अंबानी कीमत जानकर पैरो तले खसक जायेगी जमीन

खूंखार मगरमच्‍छ का 1 ग्‍लास कॉकटेल की कीमत 800 रुपये भारत में जैसे मुर्गी पालन के लिए फार्म में किया जाता है उस तरह थाइलैंड में मुर्गी पालन की तरह मगरमच्‍छ पालन किया जाता है यहां फॉर्म हाउस में लाखों मगरमच्छ पाले जाते हैं. फॉर्म हाउस के माल‍िक वनाचाई चाइकर्ड का दावा है कि क्रॉक्‍स में बहुत कम खून होता है. मुश्क‍िल से एक या दो गिलास. इसल‍िए इसे पीने के लिए लाओ खाओ जैसा एक तरह का एल्‍कोहल मिलाना होता है. एक ग्‍लास इस कॉकटेल की कीमत 800 रुपये तक आती है.

खूंखार मगरमच्‍छ का खून पिने के फायदे

यह भी पढ़े : – The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए

खूंखार मगरमच्‍छ का खून पिने के कई फायदे है यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है और शरीर में ताकत जोश एक डैम जंगली खुखार मगरमच्छ जैसे ताकत का निर्माण करता है जिससे कमजोर से कमजोर व्यक्ति मगरमच्छ की तरह शक्तिशाली हो जाता है ट्रांग प्रांत में सबसे बड़े मगरमच्छ फॉर्म के मालिक वनाचाई का दावा है कि उनका बनाया कॉकटेल शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक कर देता है. लाल रक्त कोशिकाओं को मजबूत करता है, प्लेटलेट काउंट और सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता है. यहां तक क‍ि इससे एग्‍स और शुक्राणुओं की कोशिकाओं को भी ताकत मिलती है. उनके मुताबिक, इसे पीने से बांझपन की समस्‍या भी दूर हो जाती है.

आखिर कैसे बनता है मगरमच्छ के खून से बना कॉकटेल जानिए

कॉकटेल बनाने के लिए आमतौर पर तीन से चार साल की उम्र वाले मगरमच्छों की बलि दी जाती है क्योंकि जब वे सबसे मजबूत होते हैं तो उनके खून का सबसे शक्तिशाली प्रभाव होता है. एक जानवर से लगभग 100 मिलीमीटर खून ही निकाला जा सकता है. दरअसल, मगरमच्छों की स्किन, मीट और खून काफी महंगा बिकता है. इसी वजह से इन्‍हें पाला जा रहा है. थाइलैंड में मगरमच्छों के एक हजार से भी ज्यादा फॉर्म हाउस हैं, जहां करीब 12 लाख मगरमच्छों को रखा गया है. इसके पित्त और खून की दवाई भी बनाई जाती है. पित्त की कीमत 76 हजार रुपये प्रति किलो है. वहीं मीट 570 रुपये प्रति किलो बिकता है. मगरमच्छ की स्किन से हैंडबैग लेदर सूट्स, बैल्ट्स जैस प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group