XUV 700 की धज्जिया उड़ा देगी Toyota की धाकड़ कार, Luxury लुक और धाकड़ फीचर्स देख लोग हुये दीवाने Toyoto Corolla cross ने दिखाई आंख तो दुम दबाके भागी XUV 700 लग्जरी लुक में नजर आईं किल्लर फीचर्स और तगड़े माइलेज से मार्केट में लोगों की उमड़ी भीड़। भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो SUV Toyota Corolla Cross को लाने वाली है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। Toyota Corolla Cross एसयूवी के लुक और फीचर्स की विस्तार में जानकारी।
यह भी पढ़े- युवा दिलो की धड़कन बना Splendor का XTEC मॉडल, लल्लनटॉप फीचर्स और शानदार माइलेज से देगा Honda को मात
Toyota Corolla Cross SUV Launch

Toyoto Corolla Cross एसयूवी में काफी बड़ा केबिन देखने को मिलेगा। अन्य कार की तुलना में सबसे ज्यादा 487-लीटर का स्पेस देखने को मिल सकता है। Toyota Corolla Cross SUV में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। टोयोटा Corolla क्रॉस एसयूवी के फीचर्स की जानकारी।
Toyota Corolla Cross SUV के शानदार फीचर्स

नई Toyota Corolla Cross में फीचर्स की बात की जाये तो Toyota Corolla Cross एसयूवी में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे लाजवाब फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Toyota Corolla Cross SUV में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो टोयोटा Corolla Cross एसयूवी में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे safety फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV में हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन मिलेगा
Toyota Corolla Cross में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Toyota Corolla Cross में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 138 bhp का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Toyota Corolla Cross में इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। Toyota Corolla Cross एसयूवी में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 बीएचपी का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम है। टोयोटा कोरोला क्रॉस suv केहाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स सपोर्ट मिल सकता है।