XUV 700 का काल बनेगी Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स के साथ किलर लुक, देखे कीमत और माइलेज

0
95

XUV 700 का काल बनेगी Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स के साथ किलर लुक, देखे कीमत और माइलेज नई टोयोटा कोरोला क्रॉस 7 सीटर एसयूवी टीएनजीए सी प्लेटफॉर्म बेस्ड होगी। इसका यूज इनोवा हाइक्रॉस में भी किया गया है। इस एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस जैसा पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े- 6 लाख में बेमिशाल है Nissan की ये धाकड़ कार, क्वालिटी फीचर्स और चार्मिंग लुक से करेगी Punch का सूपड़ा साफ

Toyota Corolla Cross Launch

Toyota Corolla Cross 7 Seater SUV के डाइमेंशन्स की हम बात करे तो ग्लोबल मॉडल Corolla Cross 5 सीटर में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है। कहा जा रहा है कि 7 सीटर में करीब 150 mm तक यह बढ़ सकता है। टोयोटा अभी 3 रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर सेल कर रही है। जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के बाद लाई जाएगी।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: उँगली में बुरी तरह फंसी अंगूठी को आसानी से निकालने का देशी जुगाड़, देखे वीडियो

Toyota Corolla Cross के सुपर हिट फीचर्स

इस 7 सीटर एसयूवी में फ्लेक्सिबल सीट्स भी मिलेगा। इन सीट्स को पीछे की तरफ आसानी से मोड़ा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलने की बात कही जा रही है। थर्ड रो में आसान एंट्री के लिए पीछे के डोर्स लंबे रखे जाएंगे। सी और डी पिलर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पिछली रो में एक बड़ा ग्लास एरिया भी मिल सकता है। टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म की वजह से इसमें टॉर्शन बीम सस्पेंशन या एक फुल मल्टी-लिंक सस्पेंशन भी कंपनी दे सकती है।

Toyota Corolla Cross का ताकतवर इंजन

इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा ही इंजन नई इनोवा हाइक्रॉस में भी होता है। इसमें एक 172bhp की पॉवर आउटपुट वाला 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 186bhp के आउटपुट वाला सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0-लीटर पेट्रोल मिलने की बत कही जा रही है।

Toyota Corolla Cross इन गाड़ियों को देगी टक्कर

भारतीय मार्केट में इस दमदार एसयूवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है। यह सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 14 लाख रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here