Monday, October 2, 2023
HomeCRICKETWTC Final में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंडिया के बल्लेबाजों को कर दिया...

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंडिया के बल्लेबाजों को कर दिया रोने पर मजबूर

 WTC FINAL 2023: WTC Final में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंडिया के बल्लेबाजों को कर दिया रोने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल WTC Final-2023 में टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन कर दिया. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा. इस दौरान टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मैच की पहली पारी में टॉप ऑर्डर ने कुछ ऐसा किया है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है.

यह भी पढ़े- मार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक, पॉवरफुल इंजन से रोड़ो पे मचेगा भौकाल, जानिए कब होगी लॉन्च

इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाज हो गए फ्लॉप

आपको बता दे टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शुरुआती 4 विकेट 71 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप-4 के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन 20 रन का आंकड़ा कोई भी पार नहीं कर सका. रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15, शुभमन गिल ने 15 गेंदों पर 13, चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 और विराट कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बनाए.

इंडिया को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये थे कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें LBW कर दिया. IPL में जबरदस्त फॉर्म दिखाने वाले शुभमन गिल को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड किया. बोलैंड की अंदर आती गेंद पर गिल ने अपना बल्ला हवा में उठा लिया लेकिन गेंद उनके स्टंप्स में घुस गई. गिल ने दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए. वहीं, पुजारा भी गिल की तरह कैमरन ग्रीन की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में पूरी तरह से चूककर बोल्ड हुए. इसके बाद मिशेल स्टार्क ने उछाल लेती गेंद पर कोहली को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया.

यह भी पढ़े- मार्केट में अपना दबदबा बना रही TVS की 125cc बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ बन रही युवाओ की पहली पसंद

अजिंक्य रहाणे से टिकी है उम्मीद

क्या अब अजिंक्य रहाणे कर पाएंगे कुछ कमाल टीम इंडिया की सारी उम्मीदें अब अजिंक्य रहाणे पर टिकी हैं. अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं. दिन का खेल खत्म होने पर श्रीकर भरत पांच रन बनाकर रहाणे का साथ निभा रहे थे. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group