WTC FINAL 2023: WTC WTC 2023 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया हैवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में खिताबी मुकाबला खेलना है। बोर्ड की ओर घोषित 15 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर को भी 15 खिलाड़ियों के स्कवॉड में शामिल किया गया है
अजिंक्य रहाणे की बड़े दिनों बाद हुई टीम में वापसी

अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उन्होंने अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 105 गेंद का सामना किया है और 29 बाउंड्री लगाई है. इसमें 18 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. 209 रन बनाए हैं. उन्हें 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे 82 टेस्ट की 140 पारियों में 39 की औसत से 4931 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है उन्होंने मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विध्वंसक अंदाज में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी
इस सीजन आईपीएल में अपने बल्लेबाज़ी से हल्ला बोल रहे है रहाणे

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे अजिंक्य रहाणे बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में पांच इनिंग में ही 209 रन बना लिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट भी 155 से ज्यादा की है। रहाणे ने इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी अजिंक्य रहाणे की ताबड़ तोड़ पारियो को देख सभी मानो हैरान हो गए है उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है की यह वही टेस्ट प्लेयर जो धीमी बैटिंग करते थे
यह भी पढ़े:- IPL 2023: भारतीय टीम में होगी इस यॉर्कर किंग की एंट्री आईपीएल में कर रहा बेहतरीन प्रदर्शन
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (vc ) , स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर