Thursday, June 1, 2023
HomeSportsWTC FINAL 2023 UPDATE: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जारी...

WTC FINAL 2023 UPDATE: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जारी की टीम, कई धाकड़ खिलाड़ी है टीम में शामिल

WTC FINAL TEAM: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जारी की टीम, कई धाकड़ खिलाड़ी है टीम में शामिल वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है भारतीय टीम भी जल्दी ही अपनी टीम का ऐलान करेगी . पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम 7 जून से भारत के खिलाफ चैंपियनशिप के फाइनल मे उतरेगी. यह मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में एक ऐसे बैटर को भी जगह दी गई है वो यूं तो दुनिया भर में अपने बल्‍ले की धाक से हर किसी को परेशान करके रखता है लेकिन जब बात इंग्‍लैंड की धरती पर प्रदर्शन की आती है तो अक्‍सर उनका बल्‍ला शांत ही रहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डेविड वार्नर की. टेस्ट क्रिकेट में 18 महीनों के दबदबे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। यहां उनका सामना भारत से होगा। इस मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा 28 मई को की जाएगी

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट में इन दिनों डेविड वार्नर की रिटायरमेंट की खबरें काफी चर्चा में हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में वार्नर का हालिया फॉर्म भी बेहद खराब रहा है. यही वजह है कि उन्‍हें एशेज सीरीज और इंग्‍लैंड में होने वाले आगामी डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले उन्‍हें रिटायरमेंट की सलाह दी जा रही थी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.

भारतीय टीम के लिए है एक अच्छी खबर

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी. अब ऑस्‍ट्रेलिया का सामना रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया करेगी. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया ने अपने घर पर ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है. इस दौरान भी डेविड वार्नर का बल्‍ला शांत ही रहा था. भारत को इसका सीधे तौर पर फायदा मिला था. ऐसे में वार्नर का ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में होना भारत के लिए अच्‍छी खबर है

यह भी पढ़े :- आईपीएल इतिहास में 5 साल बाद फिर बना रिकॉर्ड ,इस मैच में तीसरी बार लगे 33 छक्के, बेंगलुरु में बन गए कई रिकार्ड्स 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्टेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी.

भारत ने अब तक नहीं किया है टीम का ऐलान जल्द करेगा अपनी टीम का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई रखी गयी है है. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. सेलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के चयन के लिए अप्रैल में मीटिंग करेगी. सेलेक्शन कमिटी आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बेस्ट फैसला लेगी. भारत साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोई भी आईसीसी का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रहा है. ऐसे में अब भारतीय टीम सबसे बड़ा टारगेट यही रहेगा की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी हर हाल में जीतना है.

यह भी पढ़े :- LSG Vs PBKS: लखनऊ की हार के बाद बौखलाए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

इस खिलाड़ी की खुल सकती है किस्मत

हम आपको बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल नहीं खेलेंगे. ऐसे में केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता खुला हुआ है. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में दो मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर केएल राहुल की जगह अब शुभमन गिल ने ले ली है. ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल चुने जाते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर उतारा जा सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के हालात में केएल राहुल को बल्लेबाजी करने का बेहतरीन अनुभव है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group