Post office पेमेंट बैंक से एक ट्रांजेक्शन को छोड़कर सभी ट्रांजेक्शन अब शुल्क लगेगा।
यदि आपका खाता पोस्ट ऑफिस (Post office) पेमेंट बैंक पर है, तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि एक ट्रांजेक्शन के बाद अब प्रत्येक ट्रांजेक्शन 20 रूपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा जीएसटी शुल्क भी देय होगा। यह चाजेस आगामी 1 दिसम्बर से प्रभावी होंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पोस्ट ऑफिस (Post office) पेमेंट बैंक यानी कि आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम ने ट्रांजेक्शन नियमों में बदलाव किया है। जिसमें अब एक दिसम्बर से 2022 से चार्जेस लागू होंगे। ऐसे में जो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स नहीं हैं उन्हें एक ट्रांजेक्शन से ज्यादा करने की स्थिति में शुल्क देना होगा। यह शुल्क आधार कार्ड के जरिए पैसा निकालना, जमा करने व मिनी स्टेटमेंट लेना आदि शामिल है।

रिपोर्ट की माने तो महीने की फ्री लिमिट से ज्यादा टांजेक्शन होने की स्थिति 20 रूपए प्रति टांजेक्शन व जीएसटी शुल्क देना होगा। इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 रूपए शुल्क व जीएसटी देना होगा।
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कहता है कि आधार संख्या और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके लाभ प्राप्त करने के लिए काफी आसान एवं सुरक्षित है। किसी भी व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेटिक, आइरिस जानकारी पर काम करता है। ऐसे में यह धोखाधड़ी के खतरे को कम करता है।
Also Read- ration card up : राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम!