White Cobra Viral Video: 5 फिट लंबे White Cobra को देख लोगों की अटकी सांसे, देखें वायरल वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो वायरल होते है। इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो काफी सुर्ख़ियों में नजर आ रहा है कि आप इस वीडियो में सफेद रंग का किंग कोबरा सांप देखा जा रहा है आज से पहले आपने सांपो की कई प्रजाति देखि होंगी। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा होगा की आप सफ़ेद रंग का सांप देख रहे होंगे।
दुनिया में सांपो की कई दुर्लभ प्रजातियां है
आपको बता दे की दुनिया में सांपो की कई प्रजातियां पायी जाती है। आपने भी कई बार अलग अलग प्रजातियों के कई सांप देखें होंगे। इनमे से कुछ सांप तो बिलकुल विचित्र और और जहरीले भी होते है। जबकि कुछ सबसे ज्यादा खतरनाक प्रजाति के माने जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे आप साफ तौर पर देख सकते हैं.
शक्ति नगर इलाके में 5 फुट लंबा खतरनाक किंग कोबरा
इंटरनेट पर इन दिनों धूम मचाने वाला यह वीडियो में दिखाई देने वाला यह सफ़ेद कलर का किंग कोबरा जो की लगभग 5 फुट लंबा खतरनाक किंग कोबरा सांप 3 मई को पूर्ति शक्ति नगर इलाके में देखा गया था जहा इसको रेस्क्यू किया गया इसके बाद इस किंग कोबरा सांप को वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया और इसके बाद यह तस्वीरें फेसबुक और इंटरनेट पर वायरल होने लगी.और काफी धूम मचा रही है।
5 फिट लंबे White Cobra को देख लोगों की अटकी सांसे, देखें वायरल वीडियो
आकर्षण का केंद्र बना सफ़ेद कोबरा
आपको बता दे की एक यूजर ने 4 मई को फेसबुक पेज पर इस अनोखे किंग कोबरा सांप की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी यह सफेद रंग का दिखने वाला किंग कोबरा सांप सबको अपनी और लुभाने लगा साथ ही यह सबके आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है जिसके लिए इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे है।
इस वजह से हो जाता है सांप की त्वचा का रंग सफ़ेद
यह सफेद रंग का किंग कोबरा सांप का वीडियो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। आपने अक्सर देखा होंगे की सांपो का रंग काला या फिर चमकीला होता है लेकिन इस 5 फुट लंबे किंग कोबरा की त्वचा मेलेनिन की कमी से हो जाती है जिसके कारण त्वचा का रंग सफेद दूध जैसा हो जाता है.और यह काफी कम सांपो में पाया जाता है। सफ़ेद रंग के इस सांप का वीडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
सफेद रंग के सांप का वायरल वीडियो
கோவையில் அரிதான வெள்ளை நிற நாகப்பாம்பு மீட்பு!#Kovai #Kamadenutamil #WhiteCobra pic.twitter.com/rmxpICwmNZ
— Kamadenu (@KamadenuTamil) May 4, 2023
इस सफेदा रंग के किंग कोबरा सांप को देखकर लोगो को इसके बारे में जाने की काफी उत्सुकता हो रही है। बता दे की यह मेलेनिन शरीर में एक प्रकार का पिगमेंट होता है जो त्वचा को समान रंग का बना देता है यह पिगमेंट एक प्रकार के टायरोसिन नामक एक अमीनो एसिड द्वारा बनता है. जिसके कारन सांप की त्वचा का रंग सफ़ेद होने लगता है।
इंटरनेट पर धूम मचा रहा है किंग कोबरा का वीडियो
इंटरनेट पर धूम मचाने वाले इस किंग कोबरा के वीडियो को देख हर कोई दंग रह गया है। आप भी अंदाजा लगा सकते हैं की यह कोबरा सांप कितना खूबसूरत नजर आ रहा है ,जिसका वीडियो हर कोई देखना पसंद कर रहा है।