अभिनेता जितेन्द्र (Jitendra) बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। जितेन्द्र के डांस स्टाइल को आज के युवा जमकर कॉपी करते हैं। करियर के पीक पर जितेन्द्र (Jitendra) ने शोभा से शादी की थी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभिनेता जितेन्द्र (Jitendra) कभी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। लेकिन धर्मेन्द्र की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका। लिहाजा अभिनेता ने अपने करियर के पीक पर शोभा से शादी रचा ली। जितेन्द्र घर में झूठ बोलकर शोभा से एक बार लंदन मिलने गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। साथ ही अभिनेता ने बताया कि एक बार पत्नी शोभा की वजह से उनकी बाल-बाल जान बची थी।
जितेन्द्र (Jitendra) बताते है कि एक दिन उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए मद्रास जाना था। पत्नी ने उन्हें यह बताया कि आज करवा चौथ है। लेकिन मैं जाने पर अड़ा रहा। क्योंकि मेरा जाना जरूरी थी। लिहाजा मैं एयरपोर्ट मद्रास जाने के लिए पहुंचा। लेकिन वहां मेरी फ्लाईट लेट थी। मैंने पत्नी शोभा को वहीं से कॉल किया और बताया कि मेरी फ्लाईट 8-9 बजे बीच है। ऐसे में करवा चौथ के चलते पत्नी ने मुझे वापस घर बुला लिया, और बाद में जाने नहीं दिया। जितेन्द्र बताते हैं कि दूसरे दिन पता चला कि वह फ्लाइट कै्रश हो गई है। जब यह खबर मैंने सुनी तो हतप्रभ रह गया। मैंने पत्नी को दिल से धन्यवाद दिया कि आज तुम्हारी वजह से मैं बाल-बाल बच गया।
इंटरव्यू में आगे जितेन्द्र (Jitendra) बताते हैं कि मैं अपनी कंपनी का चेयरमैन जरूर हूं। लेकिन मेरी एक भी नहीं चलती है। कंपनी में सिर्फ चलती है तो एकता और शोभा की। बता दें कि जितेन्द्र ने शोभा से शादी साल 1974 में की थी। शादी के बाद से आज यह एक-दूसरे को खूब प्यार करते हैं।