सारा अली खान (Sara Ali khan) किस शख्स के साथ शादी करना चाहती है। इस बात का खुलासा उन्होंने एक बार अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के सामने कर दिया था।

सारा अली खान (Sara Ali khan) बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर के साथ शादी करना चाहती है। इस बात का खुलासा सारा ने एक बार अपने पिता के सामने कर दिया था। जिस पर पिता सैफ ने जो शर्त रख दी थी उसे सुनकर बेटी सारा अली खान हक्का-बक्का रह गई थी।
दरअसल यह बात उन दिनों की है जब सारा अली खान (Sara Ali khan) पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ बतौर मेहमान करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थी। जहां करण ने सारा से सवाल पूछा कि वह बॉलीवुड में किस स्टार के साथ शादी करना चाहेंगी और किसके साथ डेट पर जाना चाहेगी।
करण की यह बातें सुनकर पिता कुछ बोल पाते, इससे पहले सारा अली खान ने जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि वह रणवीर कपूर के साथ करना चाहेंगी। जबकि कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहेगी। बेटी की जुबां शादी से जुड़ा जवाब सुनकर समीप बैठे पिता सैफ ने एक ऐसी शर्त रख दी थी। जिसे सुनकर बेटी हक्का-बक्का रह गई। दरअसल सैफ कहते हैं कि अगर इनके पास पैसा है तो वह तुम्हे ले जा सकते हैं।
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। जो इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से धमाल मचा रही हैं। सारा बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स हैं। हाल ही में सारा की अतरंगी रे फिल्म रिलीज हुई थी। इससे पहले सारा केदारनाथ, सिम्बा, कूली नम्बर 1 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वर्तमान समय में सारा इंदौर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही है। जिसमें वह विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।