Vidya Balan को जब डायरेक्टर ने होटल के कमरे में आने की जिद, अभिनेत्री ने समझदारी दिखाकर खुद को किया था ऐसे सेफ
विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके अभिनय के लोग दीवाने हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने कास्टिंग काउच से जुड़ा किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया एक डायरेक्टर ने उनसे बार-बार होटल के कमरे में चलने की जिद की थी। वहां उनसे बैठकर बात करने की बात कही थी। वह कमरे में तो गई, लेकिन वह वहां अपनी समझदारी से खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब रही थी।

विद्या बालन (Vidya Balan) उन अभिनेत्रियों में से हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती है। लिहाजा एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। अभिनेत्री ने बताया कि एक बार वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थी। विद्या कहती है कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें कभी कास्टिंग काउच का शिकार नहीं होना पड़ा। लेकिन एक बार एक डायरेक्टर की हरकत से उन्हें असहज जरूर महसूस हुआ था।

अभिनेत्री (Vidya Balan) बताती है कि मेरा परिवार मेरे फिल्मों में जाने के खिलाफ था। क्योंकि उन्हें डर था। अभिनेत्री बताती है कि वास्तव में मेरा कभी कास्टिंग काउच से सामना नहीं हुआ। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं। क्योंकि मैने डरावनी कहानी सुनी थी। एक वाक्ये को याद करते हुए विद्या कहती है कि मुझे एक फिल्म साइन करनी थी। जिसके लिए मै डायरेक्टर से मिलने चेन्नई के एक कॉफी शॉप पर पहुंची थी। जहां डायरेक्टर मुझसे बार-बार होटल के कमरे में चलने की जिद कर रहा था।
विद्या (Vidya Balan) आगे बताती है कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। क्योंकि मैं अकेली थी। लेकिन मैं अपनी समझदारी से काम लेते हुए होटल के कमरे में गई। जहां मैं दरवाजे को खुला छोड़ दिया। जिससे डायरेक्टर उनके साथ ऐसी कोई हरकत नहीं कर पाया। आगे अभिनेत्री कहती है कि कास्टिंग काउच जैसा उनके साथ कुछ होने वाला है इसका महिलाओं को एहसास हो जाता है।
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी जलसा फिल्म में नजर नजर आई थी। जिसमें उनके साथ शेफाली शाह भी थी। विद्या बालन (Vidya Balan) की आने वाली फिल्म नीयत और प्रेमी है।