माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की शादी कभी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुरेश वाडकर से होनी थी। ऐसी खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन इस पर दोनों ही सितारों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन जब एक अवार्ड समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा सुरेश वाडकर से इस तरह का सवाल किया गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, चलिए जानते हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। पर्दे पर माधुरी की जोड़ी कई स्टार संग खूब जमी। माधुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। माधुरी की दुनियाभर में एक बड़ी फैंस फालोइंग है। दिग्गज अदाकारा की मुस्कान इतनी प्यारी है कि उनकी एक मुस्कान पर लोग फिदा रहते हैं। लेकिन एक खबर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। खबर यह थी कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की शादी भी उनके पैरेंट्स सुरेश वाडकर से करना चाहते थे। जिसके लिए माधुरी के पैरेंट्स एक तस्वीर भी सुरेश वाडकर के पास भेजी थी। लेकिन सुरेश ने यह कहकर माधुरी से शादी करने से मना कर दिया था वह बेहद दुबली है।
ऐसे में जब एक बार मीडिया कर्मियों द्वारा सुरेश वाडकर से माधुरी दीक्षित से शादी न करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो सिंगर कहते है कि ऐसा लगता है माधुरी दीक्षित किसी दिन मेरा रास्ता रोकर मुझे मारेगी। क्योंकि इस खबर में कितनी सच्चाई उसे जाने बिना उड़ा देना बेतुकी बात है। आगे सिंगर कहते है कि उन जैसी खूबसूरत लड़की का रिश्ता मेरे पास यदि आता तो मैं सपने में भी मना नहीं करता। लेकिन जब बात माधुरी की हो तो उन्हें कैसे कोई मना कर सकता है।
वो इतनी अच्छी लड़की है कि इतनी खबर वायरल होने के बाद भी अभी तक कुछ बोली नहीं है, वरना खबर जितनी चली है किसी दिन मुझे सामने मिल जाए, तो दो चमाट बजा ही देगी, मेरे कान के नीचे। उन्हें लगेगा कि मैं पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ये खबरें फैला रहा हूं।
इस फिल्म में आएगी नजर
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लम्बे समय से पर्दे से दूर हैं। लेकिन वह जल्द ही एक बार फिर ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाने वाली हैं। रिपोर्ट की माने तो मााधुरी दीक्षित व संजय कपूर एकसाथ द फेम गेम फिल्म में नजर आएगी। जो नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी को रिलीज होगी।