Ravindra Jadeja : अरे तुम्हारा एक्स कोच बैठा है यहां….. कमेंट्री करते वक्त जब रविंद्र जडेजा से बोले एक दिग्गज प्लेयर

Ravindra Jadeja : अरे तुम्हारा एक्स कोच बैठा है यहां….. कमेंट्री करते वक्त जब रविंद्र जडेजा से बोले एक दिग्गज प्लेयर

Ravindra Jadeja : अरे तुम्हारा एक्स कोच बैठा है यहां….. कमेंट्री करते वक्त जब रविंद्र जडेजा से बोले एक दिग्गज प्लेयर

Ravindra Jadeja : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज चल रही थी। पहले मैच का वीडियो काफ़ी ज़्यादा वायरल में हो‌ रही है । इस वीडियो में के. श्रीकांत कोमेट्री करते समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मजाक कर रहे थे। उसी दौरान उनके साथ टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी मोजूद थे। पहले मैच में रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले मैच में इंडिया 1-0 से आगे है। पहले मैच में जब रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे, तब श्रीकांत ने उनके लिए कहा की कमऑन जडेजा जोश दिखाओ.. तुम्हारे एक्स कोच यहां बैठे है । श्रीकांत का यही वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं।

Ravindra Jadeja : अरे तुम्हारा एक्स कोच बैठा है यहां….. कमेंट्री करते वक्त जब रविंद्र जडेजा से बोले एक दिग्गज प्लेयर

क्योंकि जब टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थीं। उस समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बैटिंग करने आए, तब के श्रीकांत और रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स पर बैठे कमेंट्री कर रहें थे। उसी समय के. श्रीकांत ने पूछा की क्या लगता है आपको? इंडिया 200 रन मरेगा या नहीं।

श्रीकांत ने तब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जमकर तारीफ भी करी और कहा की रवि शास्त्री की कोचिंग में उन्होंने अपने खेल को बहुत ज्यादा बढोंतरी किया है। रविंद्र जड़ेजा का खेल बहुत ज्यादा सुधार‌ आया है और उन्होंने अपना आत्मबल भी मजबूत कर लिया हैं, रविंद्र (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक दमदार खेल प्रदर्शन दिखाया है। अब टीम इंडिया इस समय टी-20 के वर्ल्डकप की तैयारी में जुटी हुई हैं।

Also Read- Boycott Laal Singh chaddha : आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को दर्शकों द्वारा बायकॉट

Also Read- Dia Mirza Niece Death: दिया मिर्जा की भतीजी का हुआ निधन, पोस्ट डालकर जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *