बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) फिल्मों में रोमांस नहीं बल्कि एक्शन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एक बार मीडिया के सामने प्रीति जिंटा ने उन्हें गालों पर किस कर दिया था। जिस पर सनी ने कुछ यूं रिएक्शन दिया था।
दरअसल यह पूरा मामला साल 2018 का है।

जब भैय्याजी सुपरहिट फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) एवं प्रीति जिंटा प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान प्रीति ने पहले सनी के पीठ पर किस किया, बाद में प्रीति ने सनी के गालों पर किस कर दिया। प्रीति के इस किस पर सनी देओल मुस्कुराने लगे थे। बता दें कि भैय्याजी सुपरहिट फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) एवं प्रीति जिंटा दोनों ही सितारे नजर आए थे। लेकिन फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था।
रिपोर्ट की माने तो इस दौरान प्रीति ने बताया कि वह सनी देओल (Sunny Deol) के काफी करीब है। सनी उनके फेवरेट एक्टर में से एक हैं। आगे प्रीति बताती है कि वह अकेले सनी से नहीं बल्कि पूरे देओल परिवार के काफी करीब हैं। प्रीति एवं सनी के बीच गहरी दोस्ती है।
बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) फिल्मों के साथ ही अब राजनीति में भी एंट्री ले चुके हैं। वह पंजाब के गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद है। राजनीति के साथ ही सनी देओल फिल्मों में भी एक्टिव है। रिपोर्ट की माने तो सनी देओल जल्द गदर 2 फिल्म के जरिए फिर से धमाल मचाते हुए नजर आए हैं। गदर 2 फिल्म की शूटिंग सनी देओल (Sunny Deol) ने बीते दिनों शुरू की थी। जिसमें एक बार फिर से अमीषा पटेल संग उनकी जोड़ी नजर आएगी। गदर एक ब्लॉक बॉस्टर मूवी में से एक थी। जिसके अब सीक्वेल पर काम किया जा रहा है।