बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई विवादों का सामना करना पड़ा था। ऐसा ही एक विवाद उस समय खूब सुर्खियों में आ गया था। जब बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) संग उनकी एक तस्वीर लिपलॉक करते हुए मैगजीन के कवर पेज पर छपी। इसके बाद निर्देशक को लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी। इस पूरे मामले में सफाई देने के लिए निर्देशक ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कह दी थी जिससे बात सुलझने के बजाय और तूल पकड़ ली। क्या था पूरा मामला चलिए जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक मैगजीन के कवर पर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) एवं महेश भट्ट की बोल्ड तस्वीर छपी थी। इस तस्वीर में पूजा भट्ट अपने पिता को स्मूच करती हुई दिखी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद जमकर बवाल हुआ था। लोगों ने ना सिर्फ महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को जान से मारने की धमकी दी बल्कि यह भी कहा कि इस तस्वीर से समाज को गलत मैसेज जा रहा है। एक पिता अपनी बेटी के साथ यह सब कैसे कर सकता है।

मामले को बढ़ता देख पिता एवं बेटी ने यह सफाई दी कि यह तस्वीर फेक है। लेकिन लोग यह मानने को तैयार नहीं थे। सभी यही कह रहे थे पिता एवं बेटी ने बेशर्मी की हदें पार कर दी। विवाद ज्यादा न बढ़े इसके लिए महेश भट्ट व पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने एक प्रेस कांफ्रेंस सफाई देने के लिए बुलाई।
फिर और बढ़ गया विवाद
रिपोर्ट की माने तो प्रेस कांफ्रेंस में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) द्वारा दिए गए बयान के बाद मामला दबने के बजाय और तूल पकड़ लिया। दरअसल महेश भट्ट ने इस दौरान कह दिया था कि यदि पूजा उनकी बेटी न होती तो वह उनसे शादी कर लेते। महेश भट्ट द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस में दिया गया यह बयान जमकर सुर्खियों में रहा। जिससे उनकी हर ओर किरकरी हुई। कहा तो यहां तक जाता है कि इस पूरे विवाद के बाद निर्देशक डिप्रेशन में चले गए थे।

पूजा के करियर पर एक नजर
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपना फिल्मी डेब्यू साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म डैडी से किया। इसके बाद पूजा सड़क, जूनू, गुनहगार, अंगरक्षक, बॉर्डर, जख्म, दिल है कि मानता नहीं, अंगारे जैसी फिल्मों में नजर आई। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) आखिरी बार सड़क2 फिल्म में नजर आई थी। फिल्मों में अभिनय के अलावा पूजा निर्देशन के क्षेत्र में उतरी। उन्होंने पहली बार साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म पाप को डायरेक्ट किया।