कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। वह अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। बला की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह हॉट पोज को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर। फिल्मों के प्रमोशन के दौरान एक बार कियारा (Kiara Advani) ने अपने लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था।

कियारा ने बताया कि पहली बार वह रिलेशन में तब आई, जब वह 10वीं क्लास में थी। रात में अक्सर वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बात किया करती थी, लेकिन एक दिन मां ने मुझे ऐसा करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने मेरी जमकर क्लास लगाई। मां ने मुझे खूब सुनाया। कियारा की माने तो उनकी मां ने उन्हें साफ कहा कि बोर्ड एग्जाम सामने हैं और तुम फोन में समय बिता रही हो।
पढ़ाई पर देने लगी ध्यान
कियारा बताती है जब वह ब्वॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। इतने में पीछे से उनकी मम्मी आ गई। तो उनके होश उड़ गए। लेकिन मम्मी को यह समझते देर नहीं लगी तो वह किससे बात कर रही है। लिहाजा उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने मुझे से फोन लेकर कहा तुम्हारे बोर्ड एग्जाम सिर पर हैं और तुम्हे फोन पर बात करने की पड़ी। पढ़ाई लिखाई कर लो। फिर जो करना होगा करना।
बताते चले कि कियारा आडवाणी अब तक बॉलीवुड में बैक टू बैंक फिल्में दे चुकी हैं। कबीर सिंह कियारा आडवाणी के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में कियारा (Kiara Advani) की पॉपुलरटी में जमकर इजाफा किया। कबीर के बाद कियारा कई अन्य बड़ी फिल्मों में नजर आई। जैसे गुड न्यूज, लक्ष्मी बम जैसे दर्जनों फिल्में शामिल हैं।

प्यार में बेहद विश्वास करती है कियारा
एक इंटरव्यू के दौरान कियारा (Kiara Advani) ने बताया कि वह प्यार में विश्वास करती हैं। वह कहती है कि जिससे वह प्यार करें शादी उसी से करना चाहती हैं। लम्बे समय से खबर है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिद्धार्थ मलहोत्रा को डेट कर रही हैं और वह उनसे जल्द शादी भी करने वाली हैं। लेकिन कियारा शादी कब करेगी, फिलहाल अभी इसके लिए काफी समय हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में कियारा ने यह बात जरूर कही थी कि अगर उन्हें कोई धोखा दें, उनके साथ चीट करें तो वह उसे छोड़ेंगी।