जया बच्चन की वजह से जब फूट-फूटकर रोई थी Aishwarya Rai, जाने क्या थी वजह!
जया बच्चन की वजह से एक बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भरी महफिल में फूट-फूटकर रोई थी। सास बहू के लिए ऐसा क्या कह दिया था चलिए जानते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) एक शानदार अदाकरा है। जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री होने के अलावा वह अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। ऐश्वर्या की सास जया बच्चन के साथ अच्छी बॉडिंग हैं। कई ईवेंट व पब्लिक प्लेस में सास बहू की जोड़ी साथ नजर आ चुकी हैं। जहां इनकी क्लोजनेस देखती ही बनती है।
रिपोर्ट की माने तो एक अवार्ड शो में जया बच्चन, ऐश्वर्या राय व अभिषेक बच्चन साथ पहुंचे थे। जहां भरे मंच में ऐश्वर्या के लिए जया बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया था कि ऐश्वर्या बेहद इमोशन हो गई थी, और फूट-फूटकर रोने लगी थी।
जया ने की थी ऐश्वर्या की तारीफ
रिपोर्ट की माने तो यह पूरा मामला साल 2007 का है। जहां मंच से जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) की खूब तारीफ की थी। जया ने कहा था कि ऐश्वर्या मुझे बेहद पसंद है। वह शांत स्वभाव की है और एक बड़ी स्टार है। ऐश्वर्या हर चीज को धैर्य से सुनती और समझती है। जया बच्चन ने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि वह मेरे फैमिली को अच्छी तरह से समझती है और हमारे साथ घुल-मिल गई है। वह एक स्ट्रांग महिला है। मैं जितनी भी ऐश्वर्या की तारीफ करूं कम है।
भरे मंच से सास की जुबान से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) खुद की तारीफ सुनकर बेहद इमोशन हो गई थी। वह फूट-फूटकर रोने लगी थी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में ऐश्वर्या रोती हुई थी। तो वहीं अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या को ढाढ़स बंधाते हुए नजर आए थे।

बताते चले कि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) एवं अभिषेक की शादी को एक लम्बा समय बीत चुका है। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी। शादी के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद सा कर दिया था। वह इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आने लगी थी। हाल ही में ऐश्वर्या लम्बे समय बाद पोन्नियन सेवलन फिल्म में नजर आई थी। जिसमें उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था।