Sunday, November 26, 2023
HomeTrendingवेडिंग सीजन में फिर मुँह के बल गिरा सोने का भाव, कीमत...

वेडिंग सीजन में फिर मुँह के बल गिरा सोने का भाव, कीमत जान ग्राहकों की खुशी का नहीं ठिकाना, आप भी देखे आज का भाव

Gold Price Today: वेडिंग सीजन में फिर मुँह के बल गिरा सोने का भाव, कीमत जान ग्राहकों की खुशी का नहीं ठिकाना, आप भी देखे आज का भाव .देश में आये दिन सोने चंडी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बता देकी पिछले दिनों सोने का भाव आसमान छूने लग गया था। लेकिन अब इस सप्ताह में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है. वही चांदी की कीमतें भी पिछले महीनों में गिरी थीं. वही एक्सपर्ट की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अबकी साल दिवाली पर दोनों कीमती धातुए कीमत में तेजी का नया रिकॉर्ड बना सकती है.अगर आप भी गोल्ड खरीदना चाहते है तो जल्द ही खरीद ले.यह आपके पास सबसे बेहतरीन मौका है।

कितना कम हुआ सोने का भाव

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार 18 May 2023 सोना 134 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 60512 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि एक दिन पहले बुधवार को सोना 420 रुपये सस्ता होकर 60646 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने की कीमतों में आयी कमी को देख ग्राहकों की खुसी की कोई सीमा ही नहीं रही।

यह भी पढ़े: फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका गबरू जवान, देखे लेटेस्ट Photos

कितनी घाटी चाँदी की कीमते

आपको जानकारी के लिए बता दे की आज गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत मे भी जबरदस्त गिरवट देखें को मिली है। आज चांदी 63 रुपये सस्ता होकर 71745 रुपये प्रति किलो बिक रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 122 रुपये सस्ता होकर 71800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोने सदी की कीमतों में नरमी देख सराफा बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़।

वेडिंग सीजन में फिर मुँह के बल गिरा सोने का भाव, कीमत जान ग्राहकों की खुशी का नहीं ठिकाना, आप भी देखे आज का भाव

बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आयी कमी

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर Trade कर रहा था. HDFC Securities के अनुसार डॉलर में मजबूती से एशिया कारोबारी घंटे के दौरान कॉमेक्स पर बहुमूल्य धातुओं की कीमत में कमी आई है. पहले वैश्विक बाजार में सोना 1,992 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.सोने की कीमतों में गिरावट के बाद बाजारों में दिखी चहल पहल

यह भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने बागेश्वर धाम सरकार से की भेंट, सुनाया बहुत ही मधुर भजन, वीडियो हुआ वायरल

जाने आपके शहर का ताजा भाव

  • भोपाल (Bhopal Gold Price)
  • 22 कैरेट Gold : Rs. 56930, 24कैरेट Gold : Rs. 59780,
  • Silver Price : Rs. 78100
  • इंदौर (Indor Gold Price)
  • 22कैरेट Gold : Rs. 56930, 24कैरेट Gold : Rs. 59780,
  • Silver Price : Rs. 78100
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group