wedding dresses : वेडिंग फंक्शन में पाना चाहती है स्टाइलिश लुक, तो एक्ट्रेस मौनी राय के आउटफिट से लें टिप्स
wedding dresses : शादी ब्याह में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। जिसके लिए ऐसे फैशन सेंस को अपने लुक के साथ जोड़ता है ताकि वह सबसे हटकर दिख सके। यदि आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मौनी राय के आउटफिटस से टिप्स ले सकते हैं।
wedding dresses : आपको बताते चले कि मौनी राय टीवी इंडस्ट्री पॉपुलर अभिनेत्री है। जो अपने अभिनय के अलावा कई मौकों पर अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। आज हम आपको मौनी राय के कुछ वेडिंग आउटफिट से आपको रूबरू करवाएंगे। जिसे आइडिया लेकर आप भी खुद स्टाइलिश बना सकती हैं।

लहंगा चोली
wedding dresses : यदि आप किसी खास की शादी अथवा वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने जा रही हैं, तो मौनी राय के आउटफिट से आप आइडिया ले सकती है। दरअसल तस्वीर में मौनी राय ने डार्क कलर का लहंगा व हल्के रंग की हैवी वार्क वाली चोली पहन रखी है। जिसमें वह खूब फब रही हैं। मौनी ने अपने इस लुक को हैवी ईयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया है। ऐसे में किसी वेडिंग फंक्शन में यह लुक अख्तियार करके अप्शरा जैसा लुक पा सकती हैं।

व्ही नेक ब्लाउज के साथ लहंगा
wedding dresses : तस्वीर में मौनी राय ने व्ही नेक ब्लाउज के साथ रेड कलर का लहंगा कैरी किया है। हैवी मांग का टीका व खुले बालों के साथ मौनी इस लुक में बड़ी कातिलाना लग रही हैं। मौनी के इस लुक को आप किसी भी शादी फंक्शन में कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Also Read- Gold Earrings Designs : मैचिंग आउटफिट के साथ कैरी करें यह ज्वेलरी, पाएंगी एकदम मार्डन लुक