1897 के ये दो सिक्के आपको बना देंगे लखपति, मिलेंगे पूरे 10 लाख रूपए

दो ऐसे दुर्लभ सिक्को के बारे में आज हम जानेंगे जिनकी कीमत काफी अच्छी हैं।

यह सिक्के यदि आपके पास अच्छी कंडीशन में हुए तो आप इनसे लखपति बन सकते हैं।

यह खबर बिल्कुल भी फेक नहीं हैं। क्योंकि दुर्लभ सिक्को के जानकार राजज्ञानी अपने यूट्यूब चैनल करेंसीपीडिया में..

बताते हैं कि साल 1897 में जारी किए गए चॉदी के यह सिक्के काफी महंगे हैं।

इन सिक्कों के फ्रंट भाग में विक्टोरिया की तस्वीर लगी हुई हैं। जबकि बैक साइट में सिक्कों का मीटिंग ईयर है।

यह दोनों सिक्के 1897 मिटिंग ईयर के है। एक सिक्का कोल्लकत्ता मिंट का है, जबकि दूसरा बॉम्बे मिंट का।

अब सवाल उठता है कि यह कैसे जाने की कौन सा सिक्का बाम्बे मिंट का है और कौन सा कोलकत्ता मिंट का।

तो हम आपको बता दें कि सिक्के के बैक साइड में ध्यान से देखेंगे तो फूलों के बीच बी व सी लिखा हुआ हैं।

जिस सिक्के में बी लिखा है वह बॉम्बे मिंट का है। जबकि सी लिखा हुआ सिक्का कोलाकत्ता मिंट का हैं।

बॉम्बे मिंट वाले एक सिक्के की कीमत 50,000 रूपए हैं। जबकि यही कीमत कोलकत्ता मिंट वाले सिक्के की है।

लेकिन इन सिक्कों के 50,000 रूपए तभी आपको मिलेंगे जब यह यूएनसी कंडीशन में होंगे।

यानी कि एकदम नई कंडीशन में। यदि नई कंडशीन में यह दोनों सिक्के आपके पास हुए तो आपको पूरे 1 लाख मिलेंगे।

यदि यहीं सिक्के 10-10 की संख्या में आपके पास अच्छी कंडीशन वाले हुए तो 10 लाख रूपए आप प्राप्त कर सकते हैं।

पुराने नोटों एवं सिक्कों से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें।

All Web Stories Image - Demo Pic