इन कारों में मिल रही 3 लाख रूपए की भारी छूट

साल 2021 के इंड में कार खरीदना चाहते हैं, तो इस स्टोरी में बने रहिए। क्योंकि हम ऐसी खबर बताने जा रहे है जिससे आपके लाखों रूपए बचेंगे।

दरअसल एक कार निर्माता कंपनी है जो ईयर इंड ऑफर के तहत अपनी कार के कई मॉडलों में भारी छूट दे रही है।

अगर आप 31 दिसम्बर तक कार खरीदते हैं तो इस छूट का लाभ आपको भी मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं किन कारों में मिल रही कितनी छूट।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो महेन्द्र कार निर्माता कंपनी ईयर इंड ऑफर के तहत अपनी विभिन्न कारों में 3 लाख रूपए तक की भारी छूट दे रही है।

महिंद्रा अल्टुरस

इस कार की खरीदी पर 3 लाख की बचत की जा सकती है। जिसमें 2,20,000 कैश डिस्काउंट, 20 हजार की फ्री एक्सेसरीज, 50 हजार एक्सच्रेंज बोनस, 11,500 कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Demo pic

महिंद्रा एक्सयूव्ही 

इस कार में कुल 69000 की छूट दी जा रही है। जिसमें 30 हजार नगद, 25000 का एक्सचेंज बोनस, 4 हजार कार्पोरेट लाभ के अलावा 10 हजार का अतिरिक्त लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।

Demo pic

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी 

इस कार में 61,055 रूपए की छूट ग्राहक को दी जा रही है। जिसमें 38,055 नकद, 20 हजार एक्सचेंज बोनस, 3 हजार कार्पोरेट लाभ, शामिल है।

Demo pic

बता दें कि इन कारों के अलावा कई अन्य कारें है जिसमें ज्यादा तो नहीं बल्कि थोड़ी-बहुत छूट दी जा रही है।

महिंद्रा के कारों में मिल रही इस भारी छूट का लाभ 31 दिसम्बर तक उठाया जा सकता है।

इस छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए महिंद्रा के शो में संपर्क करके लिया जा सकता है।

कारों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here