इन लग्जरी गाड़ियों एवं ब्रांडेड हैंडबैग्स की बड़ी शौकीन है रश्मिका मंदाना

Rashmika Mandanna  All Photo credit-google

पुष्पा फिल्म में एक गरीब लड़की का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना असल जिंगदी में एक लग्जरी लाइफ जीती हैं।

रश्मिका के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसमें वह सफर करती हैं।

रश्मिका बांडेड हैंडबैग्स की बड़ी शौकीन हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं रश्मिका कितनी सम्पत्ति की मालकिन है।

रश्मिका मंदाना असल जिंदगी में एक राजकुमारी जैसा जीवन जीती हैं।

रिपोर्ट की माने तो रश्मिका के पास एक कर्नाटक में घर है। जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ है।

इसके अलावा रश्मिका के पास मुम्बई एवं हैदराबाद में भी घर है।

रश्मिका के पास 4 लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसमें लैंण्ड रोवर रेंज, ऑडी क्यू3 व हुंडई संता फे जैसी कारे शामिल हैं।

हैंडबैग्स की रश्मिका बड़ी शौकीन हैं, वह तकरीबन 2 लाख रूपए का गुच्ची ब्रांड का बैग लिए कई बार स्पॉट की जा चुकी हैं।

रिपोर्ट की माने तो रश्मिका का नेटवर्थ 45 करोड़ से ज्यादा है। वह प्रति फिल्म 2 से 4 करोड़ रूपए चार्ज करती हैं।

रश्मिका महीने में 40 लाख व सालाना 5 करोड़ रूपए की कमाई करती हैं।