बॉलीवुड की इन फिल्मों को दो दर्जन बार देख चुके हैं प्रभास

All Photo credit-google

प्रभास साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार हैं। जिन्होंने बाहुबली जैसी फिल्म से अपनी एक अलग पहचान बनाई।

प्रभास अभिनेता नहीं बल्कि एक बड़े होटल व्यवसायी बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेता बना दिया।

अभिनेता की फेवरेट विषय मैथ एवं साइंस है। जिससे उन्होंने बी-टेक की पढ़ाई की है।

प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है।

प्रभास के फेवरेट बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। जिनकी फिल्मों को वह खूब पसंद करते हैं।

राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस व 3 इडियट्स को वह दो दर्जन बार देख चुके हैं।

प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष एवं सलार है। आदिपुरूष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।