मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती को इस शख्स हुआ प्यार, जाने दिशानी के बारे में सबकुछ

dishani chakraborty All Photo Credit- Instagram

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती को हालीवुड अभिनेता कोडी से प्यार हो गया हैं।

दिशानी व कोडी (Cody Sulek) के प्यार की कहानी को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं। पहली एनवर्सरी पर दिशानी कई तस्वीरें साझा की थी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिशानी को बचपन में कोई कचरे के डिब्बे में फेंक गया था। तब मिथुन ने उन्हें गोद लिया था।

दिशानी को अभिनय में खासा रूचि है। वह पिता मिथुन की तरह अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है।

दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं।

दिशानी के सोशल मीडिया में एकाउंट इंस्ताग्राम में 86 हजार से ज्यादा फालोवर हैं।

माना जा रहा है कि अन्य बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह दिशानी भी जल्द किसी बड़े प्रोजेक्ट से फिल्मों में डेब्यू करेगी।