दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अपने पीछे छोड़ गई इतने करोड़ की सम्पत्ति

बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई।

गायकी के क्षेत्र में लता जी ने लम्बे समय तक राज किया। इस दौरान उन्होंने खूब नाम व पैसा कमाया।

बचपन संघर्षो में बीता, लेकिन जवानी उनकी बेहद खूबसूरत तरीके से निकली। लता जी ने शादी नहीं की थी।

लता जी ने अपने करियर में 30 भाषाओं में करीब 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। साल 2001 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया।

लता जी की पहली कमाई महज 25 रूपए थी। लेकिन अपनी बेहतरीन गायकी से उन्होंने करोड़ों की सम्पत्ति बनाई।

ऐसे में चलिए जानते हैं कितने करोड़ सम्पत्ति की मालकिन थी बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर जी।

रिपोर्ट की माने तो लता जी की मासिक इनकम 40 लाख रूपए थी। जबकि साल में वह 6 करोड़ की कमाई करती थी।

बेहतरीन गायकी के लिए लता जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।

लता जी ने अपने करियर में ऐसे-ऐसे रिकार्ड बनाए हैं। जिन्हें शायद ही कोई सिंगर तोड़ पाएं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लता जी करीब 368 करोड़ रूपए सम्पत्ति की मालकिन थी।

लता जी के पास प्रभुकुंज नाम का दक्षिण मुम्बई के पेडर रोड स्थित एक अलीशान भवन है। जहां वह निवास करती थी।

लता जी कारों की बेहद शौकीन थी। लिहाजा उनके गैराज में शेवरले, ब्यूक, मर्सिडीज व एक क्रिसलर कार है।

मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ताजा खबरों के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें।

All Photo Credit- google